जब हमको सड़े हुए दाँत को बचाने के लिए Root canal Treatment कराने को कहते है तो हम सोच में पड जाते है की ये “रूट कैनाल उपचार क्या है?” Root canal treatment kya hai? और जब उसके महंगे खर्चे के बारे मे सुनते है तो फिर सोच मे पड जाते है की नहीं करेंगे तो क्या होगा? क्या करना जरूरी है? ये प्रश्न में डॉक्टर से पूछने के लिए भी संकोच लगता है। इसलिए यह लेख हम आपके लिए स्पेशल लिखा है।
Root canal Treatment kya hai? किसे कहते है?
जब किसी संक्रमण की वजह से हमारे दाँतों मे तेज़ दर्द होता है और हम डॉकटर के पास जाते है। तब डॉक्टर दाँतों के एक्सरे निकाल कर देखते है और जब मामला गंभीर लगे, साधारण दवाईयां से निपटने वाला ना हो तो डॉक्टर द्वारा Endodontics उपचार या Root canal treatment की सलाह दी जाती है।
Root canal treatment kya hai? दोस्तों Root canal को संक्षिप्त मे RCT कहते है और शुद्ध हिन्दी मे मुल नालिका उपचार भी कहते है। यह उपचार सड़े हुए दाँतों के बचाव के लिए किया जाता है। दाँत के तीन परतें होती है जिसमें बाहरी दो परत कठिन और अंदर एक नरम परत होती है जिसे पल्प कहते है। संक्रमण जब बाहरी परतों को छेद कर अंदर तक पहुँचता है तो अंदर सूजन और सडन होने लगती है। इसी को रूट कैनाल उपचार द्वारा ठीक किया जाता है।
जब यह उपचार पद्धति अस्तित्त्व मे नहीं थी तो दाँत सडने पर जड़ से निकाल के फेंकना ही एक मात्र उपाय था। अब इस उपचार द्वारा दातों के संक्रमण को हटा दिया जाता है और आगे संक्रमण (Infection) ना हो इसके लिए जरूरी उपाय किया जाता है। तो ये थी Root canal treatment kya hai? इसके बारे में जानकारी।
Root canal Treatment कब और क्यों जरूरी है
Root canal treatment kya hai? इसके बारे में हमने जान लिया है। कभी-कभी डॉक्टर RCT Treatment की सलाह देते है और हम एक छोटे से दाँत के लिए बडे खर्चे को देख कर संभ्रमित होकर सोचने लगते है की नहीं किया तो नहीं चलेगा क्या? क्या सच में रूट कैनॉल करना जरूरी है? आदी
रूट कैनाल कब जरूरी है? – When is a Root canal necessary? in Hindi
दाँतों का संक्रमण (Tooth Cavities) अगर दांत के दोनों परत को छेद कर अंदर के पल्प तक पहुँच जाए और उसे खराब करे तब दाँत क बचाने का एक ही आधुनिक उपाय है रूट कैनाल इस उपचार को सुनिश्चत करने के लिए डॉक्टर दांतों का एक्सरे निकालते है। जिसमें हम भी स्पष्ट देख सकते है की पल्प कितनी खराब हो चुकी है।
दूसरा दाँत बिल्कुल काला पड गया है या खत्म होने की कगार पर है तो इस उपचार को करने के बाद डॉक्टर नया दाँत जैसा कॅप बिठाते है। जो सोने, चांदि या सिरैमिक का बना होता है।
रूट कैनॉल क्यों जरूरी है? – Why Root canal Treatment is necessary? in Hindi
Root canal treatment kya hai? पता लग गया अब अगर root canal उपचार समय पर नहीं किया तो दातों का संक्रमण जबड़े के अंदर हड्डीतक जाएगा और वह एक गंभीर बीमारी का रूप ले लेगा।
दूसरी बात समय पर इसे नहीं करने पर व्यक्ति को ठंड या गरम खाने-पीने से बेहद तकलीफ़ होती है। दाँतों मे दर्द के कारण जबड़े मे सूजन भी हो सकती है जिससे रूट कैनाल करने में डॉक्टर को परेशानी उठानी पड सकती है। क्योंकि सूजन के कारण जबडा ठीक तरह नहीं खुलता। सूजन कम कराने की दवाईयां लेकर फिर उपचार करना या फिर दाँत को जड़ से उखाडने की नौबत आ सकती है।
रूट कैनाल का खर्च – Root canal treatment Cost (2022) in Hindi
Root canal surgery का खर्च डॉक्टर के विशेषज्ञता पर आधारित है। एक Endodontist विशेषज्ञता प्राप्त दंत चिकित्सक सामान्य दंत चिकित्सक से ज्यादा चार्ज लगा सकते है। फिर भी क्राउन की लागत छोड़कर 2000 से 8000 तक फिस हो सकती है। और कैपिंग के लिए क्राउन बनाने के लिए उपयोग किये गये मटेरियल के अनुसार कीमत तय होती है। सामान्यता 1500 से लेकर उसकी कीमत शुरू होती है।
Root canal treatment kya hai? प्राइवेट अस्पतालों या क्लिनिक के मुकाबले सरकारी अस्पताल में Cost of Root canal treatment मतलब इस चिकित्सा के लिए लागत बहुत कम लगती है।
Root canal Treatment side effects in Hindi
Root canal treatment kya hai? समज़ने के बाद अब हम बात करते है Root canal treatment से होने वाले दुष्परिणाम की…
इस ट्रीटमेंट के कुछ खास साइड इफेक्ट्स नहीं है लेकिन करने वाले डॉक्टर तज्ञ (Root canal specialist) ना हो तो गड़बड़ हो सकती है क्योंकि दाँतों के उपचार में बहुत बारीक़ Tools का उपयोग किया जाता है। जिसे चलाना बहुत ही सफाईदार और अनुभवी हाथों का काम है।
अगर संक्रमण जबड़े की हड्डी तक पहुँच चुका होगा तो Root canal Treatment के बाद भी लंबे समय तक दाँत में हल्का सा दर्द महसूस हो सकता है।
रक्त की आपुर्ती बंद होने कारण दाँत कमजोर होता है इसीलिए कठिन पदार्थ चबाने पर दाँत टूट सकता है।
संक्रमणकारी विषाणु अगर डॉक्टर द्वारा प्रयोग किये गये दवाई से पुरी तरह नहीं मरते है तो भी रूट कैनाल के बाद अंदर संक्रमण जारी रहता है जिससे यह उपचार फेल होने की संभावना होती है। किंतु ऐसा केवल लाखों मे एक केस मे होता है।
Root canal treatment kya hai? और समजने के लिए रूट कैनाल की प्रक्रिया और उसके लिए लगने वाले हतियार के बारे में के बहुत ही सुन्दर विडिओ हमें मिला है। आप इसे लेख पूरा पढ़ने के बाद ज़रूर देखिए।
रूट कैनाल उपचार के बाद क्या सावधानी लेना चाहिए?
दोस्तों रूट कैनाल उपचार के बाद डॉक्टर 1 से 2 घंटे तक कुछ ना खाने की सलाह स्वयं देते है लेकिन उसके बाद भी हमें सावधानी के लिए क्या-क्या नहीं खाना है देखते है।
रूट कैनाल के बाद क्या ना खाये?
रूट कैनाल या Apicoectomy उपचार के बाद यहां बताये गये सभी बातों का पालण करना स्वास्थ के लिए अच्छा रहेगा।
कठिन पदार्थ ना खाये :
Root canal treatment के बाद उस दांत से कोई भी कठिन पदार्थ ना चबाये जैसे चना, हड्डी, सुपारी वगैरह वह दाँत अन्य दाँतों के मुकाबले कमजोर रहता है। दाँत पर अगर कैपिंग की गयी है तो वह क्रैक हो सकती है।
ज्यादा गरम और ठंडा ना खाये:
दातों का स्वास्थ्य हमेशा के लिए अच्छा रखने के लिए ज्यादा गरम और ठंडा खाने-पीने को टालना चाहीए इसका असर दाँतों की गहराई में जड़ तक होता है। खास करके रूट कैनाल उपाचार के बाद इसका खयाल रखे।
कोल्ड-ड्रिंक बील्कुल ना पिये:
कोल्ड-ड्रिंक की आम्लता दाँतों को नुकसान पहुँचा सकती है। उसके कारण दाँत और भी कमजोर होते है।
तंबाकू ना खाये:
तम्बाकू की लत वाले व्यक्ति को रूट कैनाल के बाद उसे खाने से बचना चाहिए क्योंकि तम्बाकू से साबुत दाँत भी खराब होते है।
संतरा और निंबु ना खाये:
उपचार के कुछ समय बाद तक खट्टे फल ना खाये क्योंकि इनमें सिट्रिक एसिड बहुत ज्यादा होता है जो दाँतों के लिए नुकसानदायक है।
शाराब का सेवन बंद करे:
शराब का आती सेवन सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है। जब Root canal Treatment मतलब दाँतों का इलाज चल रहा होता है तो हमे शराब को नहीं पीना चाहिए। इससे बहुत बडे नुकसान से बच सकते है। उपचार के बाद डॉक्टर से Tooth brushing के बारे में जरूरी सलाह ले क्योंकि अन्य दाँतों का ख्याल रखना उनको संक्रमण से बचाना हमारा ही काम है। उपचार के बाद सूजन या किसी तरह का तिव्र दर्द होता है तो तुरंत उपचार वाले चिकित्सक के पास जाये।
आशा करता हूँ की Hindi Option की इस पोस्ट से आप समझ गये होंगे की Root canal treatment kya hai? और इसे करवाना क्यों जरूरी है। आप अपनी राय कमेंट में ज़रूर लिखे। Root canal treatment kya hai? लेख यहां तक पुरा पढने के लिए दिल से धन्यवाद!
यह भी पढ़िए :