कम लागत के 10 छोटे व्यवसाय आयडिया

क्या आप को जीवन मे आगे बढने के लिए कम लागत वाले चुनिंदा बिज़नेस चाहिए? अगर हाँ तो आप सही जगह पर आये हो। यहाँ Top 10 Small business ideas मिलेंगे।

Top-10-Small-Business-ideas-Hindi-photo

Smoll business क्या होते हैं?

छोटे व्यवसाय वो होते है जिसे हम कम लागत मे और आसानी से कर सकते है। जिसमे मनुष्य बल भी मर्यादीत लगता है। छोटे व्यवसाय हम घर बैठकर भी कर सकते है, या फिर साइट पर जाकर सर्विस दे सकते है। ऐसे ही कुछ Small business ideas की शॉर्ट मे जानकारी मैने आप को दियी है।

व्यापार मे वृद्धि का मंत्र – Increase business (Small business ideas)

सबसे पहले एक बात मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ की, इंटरनेट पर बहुतों ने इस विषय के बारे मे लिखा है, किंतु मैं इन सबसे कुछ हटके बताना चाहता हुँ। लेकिन शर्त ये है की बिज़नेस मे आपको अगर सच मे आगे बढना है तो बिल्कुल शर्माना नही होगा। तभी ‘0’ से शुरूआत हो सकेगी। और एक दिन मान-सम्मान नौकर-चाकर सबकुछ होगा। यकीन नहीं आता तो  देश के VIP बिजनेसमैन का इतिहास उठाकर देख लो…

आज की घडी मे भारत मे बेरोजगारी चिंता का विषय बन चुका है। ऐसे में अगर हम बहूत ही कम कॉम्पीटीशनवाले और कम से कम लागत वाले छोटे-छोटे बिज़नेस के बारे में कहीं पढ़ ले और  उससे कोई एक अपना ले, तो कितना अच्छा होगा। तो चलिए Small business ideas बारे में जानेंगे। जो सब से Top 10 Business की लिस्ट में आते है। और बिल्कुल new business ideas है।

बेस्ट व्यापार युक्तियाँ – Best business idea

दोस्तों बेस्ट बिज़नेस आईडिया उसे कहते है जिस में कम से कम लगत हो, कम मेहनत हो , समय कम लगे , प्रगति की सम्भावना हो, दिमाग को ज्यादा तकलीफ़ न हो। इन सब को ध्यान में रख कर हम ने कुछ Best Small business ideas ढूंढ कर निकले है जो विश्वास है की आप को जरूर पसंद आएंगे। दूसरी बात यह है की इन आईडिया से आप पार्ट टाइम व्यापार भी चुन सकते है। और कुछ फुल टाइम व्यापार भी।

Top level Smoll business ideas in Hindi

दोस्तों आजकल इनसान आलसी हो गया है। इसलिए वो पैसा कमाने और खर्च करने के व्यतिरिक्त कुछ और करने का शौक नही रखता। इसलिए मार्केट मे साधारण से साधारण वस्तु भी तैयार और पैकींग मे मिल रहे है। बस इसी का फायदा उठाकर हम पहले कुछ Small business ideas देखेंगे

अंकुरित धान बेचे 

Small business ideas में अगला व्यवसाय स्वास्थ से संबंधित है।

Helth के लिए डॉक्टर हमेशा मुंग, मटकी आदी के अंकुरित बिंज खाने की सलाह देते है। ऐसे मे लोगों की खाने इच्छा तो होती है, किंतु उसे भिगोकर ठिक से अंकुरीत करने की मेहनत नहीं करना चाहते।

इसी बात का फायदा उठाकर अगर हम दो चार तरह के द्वीदल धान को भिगोकर अंकुरीत होने के बाद 250 ग्राम 500 ग्राम 1 किलो की पॅकिंग मे सुबह-सुबह Home delivery दे तो बड़ा फायदा होगा।

क्योंकि ये खाने मे टेस्टी भी होते है और भिगोने के बाद पानी के कारण वजन दो गुना बढती है। आप ने जिस दाम मे Market से खरीदा उसी दाम मे भी बेचोगे तो लगभग दुगना फायदा होगा। बेचने के लिए हम चना, मटकी, मुंग आदि को चुन सकते है। और आप युट्युब पर विडिओ देखिये इसे अंकुरीत करने की विधी भी बहुत सरल और आसान है।

सेकण्ड हॅण्ड सामान खरीदे बेचे

यह एक unique business idea है। केवल नया माल बेचना ही व्यापार नहीं होता, बेचने वाले तो कबाड बेचकर भी व्यापार करते है लेकिन हमे उससे भी ज्यादा कुछ रॉयल करना है। जिससे हमारी इमेज बढ़े और पैसा भी मिले। समाज मे ऐसे बहुत सारे लोग होते है जिनको कुछ बेचने की जरूरत होती है लेकिन समय पर ग्राहक नही मिलता।

और कुछ लोगों को कम पैसों के कारण सेकण्ड हॉण्ड खरीदने की जरूरत होती है, लेकिन अच्छा और भरोसे पर मिलता नही। ऐसे मे पुराने सामान जैसे मोबाइल, लैपटॉप, मोर्टार साइकिल आदी चीजों को अपना परखने का हुनर लगाकर ख़रीद सकते हो। तथा ज़रूरतमंद लोगों को अपना कमीशन जोड़कर बेच सकते हो।

नॉनव्हेज और रोटी सप्लाई

अगर हमे नॉनवेज से परहेज नही है तो Small business ideas का यह व्यवसाय एकदम बढीया है।

कुछ लोग छिप-छिपे नॉनवेज खाना पसंद करते है। कुछ लोग खुशी मे दोस्तों को पार्टी तो देना चाहते है मगर धाबे या हॉटेल्स का महंगा खाना उनको पसंद नही आता। ऐसे मे अगर हम उन्ही से कच्चा मटेरियल लेकर केवल पकाने का चार्ज लगाकर घर पर ही  बनाकर पार्सल पॅकिंग करके दें तो यह व्यवसाय बहुत जोरों पर चलेगा।

Top-10-Small-Business-ideas-Hindi

सब्जी राशन होम सर्विस

बचपन से हम देखते आ रहे है, सुबह घर पर दुध वाला, समाचार पत्र वाला, पाव वाला सर्विस देते है। लेकिन इसके बाद भी बहुत सारी सर्विस बचती है। और इस भागदौड़ की जिंदगी मे लोगों के पास समय बहुत कम है।

इसलिए अगर हम किराणा, राशन और सब्जी की Home delivery की सर्विस शुरू कर दे तो लोगों को बहुत पसंद आयेगा। तथा बहुत जल्द हमे ग्राहक भी मिलेंगे। मार्केट प्राइज मे केवल 1 या 2 % भी अपना कमीशन जोडेंगे तो अच्छी कमाई होगी। इस Small business ideas को आप Part time job रूप में भी कर सकते हो।

अचार पापड़

कुछ लोगों के मन में आता है की गांव में कौन सा बिज़नेस करना चाहिए? तो उनके लिए यह Small business ideas बिल्कुल अच्छा है केवल मार्केट के लिए शहर में जाना होगा।

आम, निंबु, मिरची, आंवला, लहसुन ऐसे बहुत नमूने के अचार आप बना सकते हो। Youtube पर आपको हर नमूने का अचार बनाने का Video मिल जाएगा। वहाँ से आप सीख कर जिस मौसम मे जो फल सस्ता मिले उसका अचार बनाकर रखिये।

इससे आप को अच्छा फायदा मिलेगा। साथ ही अब पापड़ बनाने की मशीन मील रही है। पापड़ बनाकर उसे पॅकिंग करके भी बेच सकते हो। त्योहारों को समय ये चीज बहु बिकती है।

पॉपकॉर्न और खारमुरे तैयार करने का व्यवसाय

अगला  Small business ideas लोग सफर या थियटर मे  टाइम पास के लिए कुछ ना कुछ चाहते है। ऐसे मे आप छोटी सी पॉपकॉर्न की मशीन से बड़ा फायदा कमा सकते हो। बस पैकिंग कलरफुल और आकर्षक कीजिए, साथ मे मूंगफली , चना और बटाने से  बनाकर पैकिंग करके रख सकते हो।

पुराने कपड़े सिने और रफु करने का व्यवसाय

सामान्य और गरीब वर्ग के लोग आज भी पुराने कपड़े दुरुस्त कर पहनते है। ऐसे मे नये कपड़े सिलाई करके ज्यादा पैसा कमाने वाले टेलर्स पुराने कपड़ों को हाथ नही लगाते।

अगर हम अपने गांव मे यह बिज़नेस शुरू करें तो कपड़ों के ढेर लग जायेंगे। खासकर Readymade कपड़ों की सिलाई अच्छी नहीं होती इसलिए जल्दी खुल जाती है। और अच्छे से अच्छा कपड़ा भी फेंकना पड़ता है। हम अगर दोबारा सिलाई की  सर्विस देंगे तो बहुत कमाई होगी।

सेहत के लिए आयुर्वेदीक काढा बेचे

Small business ideas में अगला व्यवसाय है सेहत से जुड़ कर।

लोग सुबह जॉगींग के लिए निकलते है। और अक्सर गांव से बाहर खुली हवा मे घूमते है, और व्यायाम योगा आदी करते है। ऐसे मे हम अगर वहां सेहत से जुडे ज्युस, काढा जैसे गिलोय, तुलसी, एलोवेरा आदी के काढे बनाकर स्टॉल लगायें तो बहुत फायदा होगा। लोग अच्छी सेहत के लिए पैसा खर्च करने से हिचकिचायेंगे नहीं, बल्कि खुश होंगे और पैसों के साथ आपका धन्यवाद भी करेंगे!

गुब्बारों की सजावट-Balloon decoration (Small business ideas )

आजकल बर्थ डे पार्टी शादी समारोह ऑफिसिअल प्रोग्राम आदी मे Balloon decoration का बड़ा महत्व बढ़ गया है। विभिन्न कलर्स के गुब्बारे देखने मे बहुत ही सुहावने लगते है। और उनकी सजावट से कार्यक्रम की रंगत ही बढ़ जाती है।

अगर हम इनकी तरह तरह की Design वाली सजावट करने व्यवसाय खोलेंगे तो कम खर्चे मे बड़ा Income होगा। शुरूआत मे हम अपना विज्ञापन देना जरूरी है। इसलिए लोगों को अपने काम के बारेे मे Visiting card छापकर बाटें। तथा आप ने जहां भी काम किया है उसकी तस्वीरें निकालकर अल्बम बनायें, और नये ग्राहकों को दिखाये।

पौधों की सप्लाई – supply of plants (Small business ideas)

आजकल लोग आपने बाल्कनी मे तरह तरह के फुलों के और Showpiece पौधे लगा रहे है, किंतु उनको इन्हे उगाने का ज्ञान नही होता और मेहनत भी नही करना चाहते। इसलिए बाजार मे अगर 100-50 रूपये देकर ऐसे पौधों के गमले मिल जाए तो खरीदने वालों की लाइन लग जाएगी।

इसके लिए हमको बड़े Garden management से जानकारी प्राप्त करनी होगी। हर पौधे की उत्पादन और देखभाल की एक्यूरेट जानकारी होना जरूरी है। इन्हे उगाने के लिए मिट्टी और गमलों की जरूरत होगी।

मिट्टी तो Free मिलेगी लेकिन गमलों की जगह आप उपयोग करके फेकी गयी बोतल को काटकर नीचे के हिस्से मे मिट्टी भरकर उपयोग कर सकते है। और पैसे कमा सकते है। और इसे भी आप गांव का बिज़नेस मन सकते हो।

हमने बताई टॉप १० बिज़नेस आयडियाओं में केवल कोई भी एक करे ऐसा नहीं है आप अपनी कार्यक्षमता नुसार एक दिन में दो भी कर सकते हो जैसे सुबह काढ़ा बेचना दोपहर में पौधों की सप्लाई करना इत्यादि।

यह सभी आईडिया बिलकुल कम लागत के और आसान है। इसके अगले लेख में हम No Investment Business Idea भी देखेंगे।

अंत में बिज़नेस कैसे शुरू करे इसके बारे में मार्गदर्शन करने वाला एक छोटासा वीडियो ज़रूर देखिए।

आशा करता हूँ मित्रों Hindi Option की ये कम लागत के व्यवसाय-Top 10 Small business ideas in Hindi पोस्ट आपको बहुत पसंद आयी होगी। कृपया आप की राय नीचे कमेंट बॉक्स मे ज़रूर बताना। यही मेरे लिए खुशी की बात है। पोस्ट पढने के लिए दिल से धन्यवाद!

Leave a Reply

Balram Bomanwad

मैं बलराम बोमनवाड आप को प्रणाम करता हूँ। मुझे ख़ुशी है की आप ने आप की खोज से संबंधित सामग्री ढूंढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट का चयन किया है। मुझे आशा है की आप बिलकुल निराश नहीं होंगे आप के प्रश्न और समस्या का समाधान करना ही मेरे इस वेबसाइट का उद्देश्य है। और मुझे भरोसा है की आप अपनी खोज के लिए बार-बार मेरे साइट पर आएंगे। अपनी अनमोल राय कमेंट बॉक्स में लिखे। आप का दिल से धन्यवाद !
View All Articles
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: