दोस्तों Option trading kya hai? ऑप्शन ट्रेडिंग शेयर मार्केट में पैसे कमाने का सबसे तेज तरीका है। इसमें कुछ सेकंड में पैसा कमा सकते है। चाहे मार्केट में तेजी हो या गीरावट हो आप पैसा कमा सकते है।
Option trading kya hai?
Option trading शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने का एक माध्यम है। इस माध्यम से आप कीसी भी कंपनी के शेअर्स उतार-चढाव में कुछ सेकंड से लेकर चार हप्ते यानी एक महिने तक पैसा निवेश कर सकते है। इस ट्रेडींग में इंट्राडे और डिलीवरी दोनो पर्याय होते है किंतु आप इसमें एक महिने से ज्यादा समय पैसे नही रख सकते।
मार्केट में उतार-चढ़ाव का इस प्रकार की ट्रेडींग पर कोई असर नहीं पडता, क्योंकि आप स्टॉक को मार्केट के उतार में पहले बेच सकते है और फिर खरीद सकते है। मतलब गिरावट में भी निवेश करके अपना मुनाफा पक्का कर सकते है।
मार्केट का लगातार निचे गिरना या लगातार उपर चढना इस ट्रेडींग के निवेशकों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। वरना दिमागी मेहनत से भिन्न-भिन्न Trading Strategies का उपयोग करके निवेश करना पडता है।
Option trading kaise kare?
दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आप के पास शेयर मार्किट का लम्बा अनुभव होना जरुरी है। चार्ट पर उपलब्ध कैंडल्स का अच्छा ज्ञान होना भी जरुरी है और सबसे महत्वपूर्ण बात आप को पैसा कमाने की स्टाटर्जी का पता होना जरुरी है जो शेयर मार्केट के तज्ञ लोग विभिन्न इंडिकेटर्स की मदद से बनाते है।
अगर आप के पास पहले से एक ट्रेडिंग अकाउंट है तो आप अपने ब्रोकर से ऑप्शन ट्रेडिंग की सहमती मांग सकते है। जिसके लिए आप को 6 महीने का बैंक स्टेमेंट देना होता है। इसके बारे में अधिक जानकारी आप कस्टमर केअर में कॉल करके भी पूछ सकते है।
स्टाटर्जी क्या है? : What is Option trading Strategies in Hindi?
दोस्तों हमने Option trading kya hota hai? ये पढ़ लिया अब स्टाटर्जी के बारे में जानते है।
ऑप्शन ट्रेडींग में अचुक मुनाफे के लिए जो विविध संकेतों के हथकंडे अपनाये जाते है उसे Option trading Strategies कहते है।
शेअर मार्केट के एक्स्पर्टस् लोग विविध टाइम, कैडलस्टीक्स, इंडीकेटर्स चार्ट में लगाकर जो ग्राफ बनता है उसकी मदद मार्केट के रूख का अंदाजा तय करते है जिसकी मदद से मार्केट के Bullish या Bearish परफार्मेंस पर पैसा लगाया जाता है।
लेकिन आजतक कोई भी 100% बार सही आंदाजा नही लगा सका है 10 मे से 6 या 7 बार ही स्टाटर्जी काम करती है और कभी-कभी 10 में से 10 भी फेल हो जाते है।
Option trading फायदा और नुकसान क्या है?
दोस्तों शेअर मार्केट के अन्य ट्रेडींग प्रकार से बहुत जल्द और बहुत ज्यादा मुनाफा देनेवाले के रूप में Option trading को पहचाना जाता है।
युँ कहो की सेकंडों मे करोपती बनाने की ताकत इस ट्रेडींग में है। लेकिन जिनको ज्ञान और अनुभव ना हो उन्हे सेकंडों में भिकारी भी बना देता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक आजतक 100 मे से केवल 10% लोगों को ही इस ट्रेडींग मे सफलता मिली है। और बाकी लोग अपने पैसे गवांकर इसे छोड चुके है। इसलिए ऑप्शन ट्रेडींग सबसे ज्यादा जोखिमभरा होता है।
शेअर मार्केट के आभ्यासकों का कहना है की इसमें 90% गारंटी से पैसा कमाना है तो दो ही उपाय अबतक सफल साबित हुए है, पहला 5-10 साल तक किसी अच्छे कंपनी के स्टॉक में निवेश कर के रखना और दुसरा Option trading में कीसी स्टाटर्जी के मदद से कुछ सेकंडों के भितर स्कैलपिंग करके पैसे कमाना।
Option trading का और एक फायदा है की इसमें आप Bullish market हो या फिर Bearish market दोनों भी परिस्थिति में आप पैसे कमा सकते है। बढते मार्केट में और बढने की उम्मीद से जब आप कीसी स्टॉक का लॉट खरीदते है तो उसे Call Option कहते है और गीरते मार्केट मे और गीरने की उम्मीद से स्टॉक लॉट खरीदते है तो उसे Put Option कहा जाता है।
Option trading se paise kaise kamaye?
दोस्तों मैं नये लोगों को ऑप्शन ट्रेडींग से पैसे कमाने की सलाह बिल्कुल नही दुँगा। बेशक यह चुटकीयों मे सफेद धन कमाने का मार्ग है लेकिन आसान नहीं है। बहुतसे लोगों ने इसमें ज्ञान ना होने कारण पैसा गवांया है।
फिर भी आप अपनी जोखिम पर इससे पैसा कमाना चहाते हो तो आप मार्केट के उतार-चढाव का कुछ महिने अभ्यास कर लो। किन परिस्थितियों में मार्केट बढता और घटता है। इसके लिए आप शेअर मार्केट के न्युज का सहारा भी ले सकते है।
दुसरी बात आप कीसी अच्छी ब्रोकर कंपनी का एप डाउनलोड करके सदस्य बन जाओ, जैसे Anjel One, zaroda, appstock आदी कंपनीयाँ अभी पब्लिक में लोकप्रिय है।
ऑप्शन ट्रेडिंग सिखने के लिए फ्री के युट्युब विडियो को देखना शुरू करे लेकिन एक बात ध्यान रखिए किसी भी युट्युबर के झांसे मे आकर कोई कोर्स मत खरीदना या किसी के भरोसे पैसा मत लगाना। क्योंकि शेअर मार्केट में कोई पक्का खिलाडी नही है सब अपने मतलब के धनी होते है।
जितना हो सके फ्री का नॉलेज इक्कटा करना और उसकी प्रैक्टिस के लिए व्हर्चुअल ट्रेडिंग साइट की मदद ले सकते है। जिसमें आपका ओरिजनल पैसा नहीं लगता बल्की अभासी चलन होता है। जिसके हार जाने से आपको दुख नही हेगा।
अगर आप अपनी एक स्पेशल स्टाटर्जी बनाकर व्हर्चुअल ट्रेडिंग में बार-बार सफल हो रहे है तो आपको ओरिजनल मार्केट में पैसा लगाने हिम्मत आयेगी।
ऑप्शन ट्रेडींग मे घाटे से कैसे बचे : How to Avoid Losses in Option Trading in Hindi
आवश्यकता से अधिक धन ऑप्शन ट्रेडिंग में लगाने से बचे, मतलब एक घाटा वसुलने के चक्कर में दुसरा धन लगाना टाल दे खासकर के ब्याज से लिया हुआ या कुछ गिरवी रखकर लिया हुआ। किस्मत फुट रही है तो उसका साथ देने से बचे।
स्टॉप लॉस लगाना सिखे। अगर मार्केट आपके ट्रेड के विरूद्ध दिशा मे भाग रहा है और आपका घाटा होना शुरू हुआ है तो कुछ हद के बाद स्टॉप लॉस आपको बचा लेगा। इसलिए ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय हमेशा उचीत स्थान पर जरूर स्टॉप लॉस लगाये।
पैसों की लालच में एक ट्रेड मे ज्यादा धन लगाने से बचे ऑप्शन ट्रेडिंग जोखिम से भरा हुआ है, इसलिए जितना हो सके कम पैसों से ट्रेड करे। अपने निवेश को अलग-अलग समय पर बाजार का रूख देखकर विविध ऑप्शन पर थोड़ा लगाये।
ऑप्शन ट्रेडींग करते समय आप कैंडल्स प्रकार का अच्छे से अभ्यास करके स्कैल्पिंग कर सकते है, जो बहुतांश बार सफल होती है। क्योंकी मार्केट एक-एक कैंडल से चढता और उतरता है। और आप एक ही कैंडल शुरू होतेही पैसा लगायेंगे और खत्म होने से पहले निकाल लेंगे तो 15-20 सेकंड मे पैसा पक्का होगा।
क्या ऑप्शन ट्रेडिंग करनी चाहिए?
दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले, यह महत्वपूर्ण है कि आप इसे अच्छे से समझें और उसमें पुर्ण प्रशिक्षित हों। इसे शेअर बाजार में उच्च जोखिम वाली ट्रेडिंग के नाम से पहचाना जाता है। जिसमें कंपनियों के शेअर्स के विकल्पों की खरीदारी और बिक्री की जाती है। यदि आपके पास इसका पूर्ण ज्ञान और अनुभव नहीं है, तो एक पेशेवर शेअर मार्केट के सलाहकार से सलाह लेना ठिक रहेगा। बाजार के उतार चढाव से हानि हो सकती है, इसलिए जिम्मेदारी से ट्रेडिंग करें।
अनुभव हिनता के कारण और पैसे कमाने के लालच में आज तक 100 में से 90 लोग ऑप्शन ट्रेडींग में अपना पैसा गवांते है।ऑप्शन ट्रेडींग में फेल होने का कारण टाइम व्हेल्यु भी है। जिसका ज्ञान होना निवेशक के लिए आत्यंत आवश्यक है।
कुछ लोग बिना सोचे समझे दुसरों को देखते हुए ऑप्शन ट्रेडींग में कुद पडते है। और 2-4 झटके में हि अपना पैसा गवांकर मुंह मोड लेते है। इसलिए दोस्तों आप शेअर मार्केट में अगर नये है तो ऑप्शन ट्रेडींग को नही करना ही बेहतर होगा।
आशा करता हुँ की Hindi Option की इस आर्टिकल मे Option trading kya hai? इसका समाधान पुर्वक जवाब मिल गया होगा। तथा आपकी उलझन भी दुर हो चुकी होगी। इस बारे में आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना, आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए दिल से धन्यवाद!