सबसे अच्छे 15 इंजीनियरिंग कोर्सेस

दोस्तों हम इंजिनियरिंग के कोर्स करके अपना करिअर बनाना तो चाहते है, लेकिन मोके पर सही निर्णय नहीं ले पाते की कौनसा विषय चुने? इसी का जवाब आप को इस लेख में आप को मिलेगा क्योकि Best engineering courses चुनकर हम आपके लिए लाये है।

 

Best-Best-engineering-courses-in-Hindi

 

मुख्य बिंदु पढ़ने के लिए क्लिक करें >>>

इंजीनियरिंग (Engineering course) क्या है?

इंजीनियरिंग एक विज्ञान और टेक्नोलॉजी क्षेत्र है जिसमें विभिन्न प्रकार की मशीनों, संरचनाओं, प्रोडक्ट्स, और सिस्टम्स के डिज़ाइन, अपडेट्स, और उनके उपयोग के लिए विज्ञान, गणित, और अन्य तकनीकी ज्ञान अपना कर Best engineering courses तैयार किया जाते है।

इन कोर्सेस का अध्ययन करने वालों को इंजीनियर्स कहा जाता है, जो विभिन्न क्षेत्रों मे टेक्निकल विकास में मदद करते है। जिससे उत्पादन की क्वालिटी बढती है, सुविधाओं मे बढत होती है तथा आर्थिक बचत होती है। सबसे बडा उदाहरण मोबाईल का ही लीजिये इसमें टॉर्च, घडी, फोटो कॅमेरा, वीडियो कॅमेरा संदेश सेवा, संपर्क सेवा जैसे अनेक सुविधा एक डिवाइस में उपलब्ध है। ये सब विभिन्न इंजीनियर्स की मदद से ही संभव हो पाया है। इससे घडी, टाॅर्च जैसी उपकरणों को संभालना नही पडता और उनपर खर्चा भी नही करना पडता है।

इंजीनियरिंग क्षेत्र में कई उपविभाग होते हैं, जैसे कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,  सिविल इंजीनियरिंग, और बहुत कुछ। इंजीनियर्स नए और सुधारित तकनीकी उत्पादों और सिस्टमों की विकसीत करने में मदद करते हैं जो हमारे रोजमर्रा के जीवन में महत्वपूर्ण होते हैं।

आगे पढ़िए Easiest engineering degree के लिए Top engineering courses

Best engineering courses कोनसे है?

हमने जो भी विषय Best engineering courses के टॉप मे रखे है है वह नये भारत की Make in India, Startup India प्लान मे शामिल होने का अवसर प्रदान करते है, यही 15 कोर्स वर्तमान भारत की सबसे ज्यादा जरूरत है। तो पढ़िए best engineering courses after 12th

1. मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering course)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग उन प्रमुख तकनीकों का अध्ययन है जिनका उपयोग मशीनों मे, उपकरणों मे, संरचनाओं मे, और प्रौद्योगिकियों के डिज़ाइन, विकास, निर्माण और संचालन में किया जाता है।

डिज़ाइनिंग, टेस्टिंग और प्रोडक्शन के प्रक्रियाओं का निर्देशन करना इसमें यह काम शामिल हैं।

इसकी आवश्यकता विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि ऑटोमोटिव, एरोस्पेस, ऊर्जा, और निर्माण में होती है।

2. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software engineering course)

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कंप्यूटर प्रोग्राम्स और सिस्टम के विकास के लिए काम किया जाता है। और डिज़ाइन, टेस्टिंग, और बग फ़िक्स करने के तकनीकी और विज्ञानिक सपोर्ट के साथ भी काम किया जाता है।

यह काम विभिन्न चरणों में सम्पूर्ण होता है, जिसमें सिस्टम की आवश्यकताओं को समझने, डिज़ाइन करने, प्रोग्राम करने, टेस्ट करने और उन्हें अपग्रेड करने की सभी प्रक्रियाएँ शामिल होती हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आवश्यकता उच्च गुणवत्ता वाले सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के प्रोडक्ट्स विकसित करने के लिए होती है। यह इसलिए आवश्यक है क्योंकि दुनिया आज सॉफ्टवेयर प्रौग्रामों का व्यापक रूप से उपयोग कर रही है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स सभी क्षेत्रों में काम करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि वह प्रोग्रामिंग से समस्याओं का समाधान तैयार करने में मदद करते हैं जिससे उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव मिलता है।

3. सिविल इंजीनियरिंग (Civil engineering course)

सिविल इंजीनियरिंग वह इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित शाखा है जहां विज्ञान, कला, और तकनीकी ज्ञान की मदद से समुद्र तटों, सड़कों, पुलों, इमारतों, जल संचार, और जलवायु संरक्षण की जैसी विभिन्न यातायात व्यवस्थाओं के निर्माण और संरचना के लिए  का उपयोगी है।

इसमें भूगर्भिकी, संरचनात्मक डिजाइन, स्थल का चयन करना, निर्माण प्रबंधन करना, और संरचना की निगरानी करना शामिल है।

सिविल इंजीनियरों को विभिन्न कामकाजों के लिए कई स्थानों पर काम मिल सकता है, जैसे कि  निजी कंपनियाँ, सरकारी नौकरी, स्वतंत्र कारोबार, शिक्षण संस्थान, Consultancy इत्यादी।

4. इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (Industrial engineering course)

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग कोर्स विभिन्न उद्योगों में टेक्नॉलॉजी, विज्ञान और व्यवसायिक तत्वों उपयोग करके उत्पादन प्रक्रियाओं मे संशोधन, विकास, डिजाइन और उनके संचालन में सुधार करने की क्षमता प्रदान करता है।

इसका उद्देश्य कंपनी की उत्पादकता को बढ़ावा देना, लागतों को कम करना, और उत्पादों की गुणवत्ता को बेहतर बनाना होता है।

इन इंजीनियर्स को Manufacturing, प्रोडक्शन, ऊर्जा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि क्षेत्रों में जॉब मिलता है।

 

Best-engineering-courses-Hindi

 

5. पेट्रोलियम इंजीनियरिंग (Petroleum engineering course)

उर्जा क्षेत्र में पेट्रोल, गैस जैसे संसाधनों के  शुध्दीकरण, संरक्षण और वितरण के लिए तकनीकी रूप से कार्य करने का काम इस इंजीनियरिंग कोर्स में सिखाया जाता है।

संसाधनों का प्रबंधन, व्यापारीक उपयोग  करना। संशोधन और आधुनिक तकनीक द्वारा सुरक्षित तथा आधिक उर्जा आवरेज का निर्माण करना इन इंजीनियर का काम होता है।

इस कोर्स को पुरा करने के बाद पेट्रोलियम और गैस उत्खनन, प्रोसेसिंग, रिफाइनिंग, शिपिंग, और आन्य एनर्जी कंपनियों में जॉब मिल सकता है।

6. सोलर इंजीनियरिंग (Solar engineering course)

सोलर इंजीनियरिंग वह कोर्स है जिसमें “सौर ऊर्जा” (Solar power) का उपयोग करके विभिन्न प्रकार की ऊर्जा स्रोतों को विकसित, डिज़ाइन और व्यवस्थित किया जाता है। यह विशेष रूप से सोलर पैनल, सोलर बैटरी, सोलर विधुत यंत्र, और सौर ऊर्जा संचारित करने के लिए आवश्यक उपकरणों के विकास में काम आता है।

सोलर इंजीनियर्स को सामान्यत: सोलर ऊर्जा की परियोजनाओं मे, ऊर्जा कंपनियों मे, , तकनीकी परामर्श क्षेत्र और शिक्षा संस्थानों में नौकरी मिल सकती है।

7. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग  (Electronics engineering course)

यह क्षेत्र डीजीटल युग की विभिन्न उपकरण जरूरतों को पुर्ण करने के लिए समर्पित है। इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सही काम करने और उन्हें सुरक्षित तथा अच्छी तरह से डिज़ाइन करने में मदद करना होता है। नये संशोधन के साथ अपडेट प्रदान करने का काम भी इसी का है।

उदाहरणार्थ: सेंसर्स, माइक्रोकंट्रोलर, कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस, और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के डिज़ाइन और अपडेट में काम करता है।

वर्तमान समय इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र बहुत व्यापक रूप ले चुका है भारत चन्द्रमा पर लेंडर भेजा है जिसमे ना जाने कितने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण लगे है, वह सभी वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर्स ने ही तो बनाये है।

इसलिए इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर्स को जॉब की कोई कमी नहीं है जहां भी इलेक्ट्रॉनिक डिज़ाइन, संचालन, मैन्टेनेंस का कार्य चलता है वहांपर उनका जॉब पक्का है।

8. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग  (Electrical engineering course)

वास्तव में इलैक्ट्रिक इंजीनियर्स के बिना इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र भी अधुरा है, दोनो क्षेत्र के कार्य विभिन्न है लेकिन अब इलैक्ट्रिक उपकरणों में भी बडी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सर्किट का उपयोग होता दिख रहा है। फिरभी इलैक्ट्रिक क्षेत्र ने अपना-अपना स्पेशल महत्व बनाये रखा है।

क्यों यह क्षेत्र विद्युतीकरण से संबंध रखता है जिसके बिना दुनिया का हर उपकरण मृत शरीर जैसा है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बिजली उत्पादन, उपयोग, और संरक्षण के क्षेत्र में काम करते हैं, जैसे कि उर्जा जनरेशन, ट्रांसफ़ॉर्मर, मोटर, जनरेटर, वायरिंग, इलेक्ट्रिकल पैनल, और विद्युत सुरक्षा इत्यादि।

9. आईटी इंजीनियरिंग (IT engineering course)

अनेक क्षेत्रों से बना हुआ IT एक बहुत बडा क्षेत्र है। खास तौर पर नये युग को टेक्नॉलॉजी का ज्ञान देने, संशोधन और संचालन करने के लिए यह क्षेत्र बना है।

आईटी इंजीनियरिंग, जिसे (Information Technology) सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग भी कहा जाता है, इसमे विज्ञान, गणित, और कंप्यूटर साइंस के शिक्षा का उपयोग करके विभिन्न तकनीकी समस्याओं का समाधान प्रदान करने का काम है।

सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, डेटाबेस प्रबंधन, नेटवर्किंग, वेब डेवलपमेंट, हार्डवेयर, डेटा साइंस, सुरक्षा, और डिज़ाइनिंग जैसे कई क्षेत्र शामिल होते हैं, तथा इस जैसे अन्य टेक्नोलॉजी से संबंधित विषय शामिल होते हैं।

 

Best-engineering-courses-Hindi-me

 

10. एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (Aeronautical engineering course)

एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग वह शाखा है जिसमें विमानों और उनके संबंधित सिस्टमों के डिज़ाइन, संशोधन और उनकी परिकल्पना से संबंधित होती है।

यह इंजीनियरिंग शाखा विभिन्न विमानों की विभिन्न कमीयों को सुधारने और उनकी टेक्नॉलॉजी को अद्यतन करने का काम करती है, साथ ही उन्हें और भी सुरक्षित, उच्च प्रदर्शन वाले और प्रभावी बनाने के लिए नये तकनीक का अध्ययन करती है।

एरोनॉटिकल इंजीनियर्स को विमान उद्योग, रक्षा क्षेत्र, स्पेस एजेंसियाँ, और अन्य विमानन संबंधित कंपनियों में नौकरी मिल सकती है।

11. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Automobile engineering course)

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग वाहनों के डिज़ाइन, संशोधन, उत्पादन और संचालन के क्षेत्र में काम करने का ज्ञान देने वाली एक शाखा है। यह इंजीनियरिंग कोर्स कई क्षेत्रों को साथ मिलकर बना है करता है, जैसे कि मैकेनिकल डिज़ाइन, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट आदि।

यह क्षेत्र वाहनो में उच्च दक्षता वाले संशोधन, डिजाइन के माध्यम से वाहनों के प्रदर्शन और पर्यावरणीय स्थिति में सुधार करने का काम करता है।

ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स को विभिन्न ऑटोमोबाइल निर्माण कंपनियों मे, ऑटोमोबाइल डिज़ाइन फ़र्म्स मे, ऑटोमोटिव तकनीकी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों में नौकरी मिल सकती है। यहां तक कि आप मानव संसाधन और ऑटोमोबाइल तंत्रज्ञान की आवश्यकता वाले क्षेत्रों में भी काम कर सकते हैं।

12. केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical engineering course)

केमिकल इंजीनियरिंग वह क्षेत्र है जिसमें केमिकलयुक्त उत्पादनों को लगने वाले रसायनों के प्रक्रिया का आध्यायन किया जाता है। उत्पादों में लगने वाला केमिकल, उसकी मात्रा और उसका प्रभाव इन सभी बातों का यहां पर ज्ञान मिलता है।

उत्पादनों को बेहतर और सस्ता बनाना, उत्पादन की गुणवत्ता और डिजाइन आदि में इस क्षेत्र की मदद होती है। इसके अतिरिक्त उत्पादन के समय होनेवाले प्रदूषण को कम करने के लिए भी यह साहाय्यक होता है।

उपग्रह और अंतरिक्ष अनुसंधान में केमिकल इंजीनियरों की आवश्यकता होती है। केमिकल इंजीनियर्स को पेट्रोकेमिकल, फूड प्रोसेसिंग, फार्मास्यूटिकल, औद्योगिक केमिकल्स, और अन्य उद्योगों में नौकरियाँ मिलती हैं।

केमिकल इंजीनियरों की मांग सरकारी क्षेत्रों में भी होती है, जैसे कि नियंत्रण और निगरानी, औद्योगिक सुरक्षा और पर्यावरण मंत्रालय में।

13. रोबोटिक्स इंजीनियरिंग (Robotics engineering course)

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग कोर्स टेक्नॉलॉजी से जुडे कुछ क्षेत्रों से मिलकर बनाया गया है। जैसे की, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्रों का संयोजन करके रोबोट्स और ऑटोमेशन सिस्टम्स की डिज़ाइन, विकास, और निर्माण करती है।

यह शाखा रोबोट्स को आधारित टेक्नोलॉजी के लिए नई तकनीकों का अध्ययन करती है और उन्हें अपनाती है, जैसे कि स्वायत्त रूप से काम करने वाले रोबोट्स, ऑटोमेटेड प्रोसेस, और आटोनोमस सिस्टम्स।

रोबोटिक्स इंजीनियर्स रोबोटिक्स के अन्य क्षेत्रों में भी काम करते हैं, जैसे मेडिकल रोबोटिक्स, एआई-प्रेरित वाहन, और निर्माण रोबोटिक्स, आदि।

रोबोटिक्स के क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए आपको उच्च शिक्षा, तकनीकी कौशल, और अनुभव की आवश्यकता होती है। बड़ी तकनीकी कंपनियां जैसे कि गूगल, ऐप्पल, फेसबुक, और अमेज़न में आप रोबोटिक्स इंजीनियर के रूप में काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए 

 

आधुनिक खेती के आसान तरीके 2023

Top-Best-engineering-courses-Hindi-me

 

14. फ़ूड प्रोसेसिंग इंजीनियरिंग (Food processing engineering course)

यह एक मानव जीवन के लिए बहुतही महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो हमारे दैनिक जीवन में खाद्य सुरक्षा और खाद्य गुणवत्ता को सुनिश्चित करने में मदद करता है।

इसमें खाद्य उत्पादों के निर्माण, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, रखरखाव, गुणवत्ता नियंत्रण, और उनकी सुरक्षा के बारे में अध्ययन किया जाता है।

फ़ूड प्रोसेसिंग इंजीनियर्स खाद्य उत्पादों के निर्माण प्रक्रिया को सुधारने और बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जिससे उनकी गुणवत्ता बढ़ती है और सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराने में मदद करते हैं। इन्हें खाद्य बाजार के नियमों का पालन, और उत्पादों की बनावट में विज्ञानिक ज्ञान होता है।

इन इंजीनियर्स पर दुध, फल, सब्जीयाँ जैसे आन्न उत्पादों के निर्माण करना, उनपर प्रक्रिया करके ज्यादा से ज्यादा समयतक खराब ना होने देना तथा उनकी गुणवत्ता बनाये रखना जैसी जिम्मेदारी होती है।

फ़ूड प्रोसेसिंग इंजीनियर्स को खाद्य उद्योग में नौकरियाँ मिल सकती हैं, जैसे कि बेकरी, डेयरी, खाद्य पैकेजिंग कंपनी, सरकारी खाद्य विभाग आदि मे नौकरी मिल सकती है।

15. कम्प्युटर इंजीनियरिंग (Computer engineering course)

कम्प्यूटर इंजीनियरिंग एक Technical discipline है जिसमें कम्प्यूटर सिस्टम्स की डिज़ाइन, विकास, और प्रबंधन के कार्य किए जाते हैं। इसमें सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर के अध्ययन के साथ-साथ कम्प्यूटर नेटवर्क्स, डेटाबेस, और कम्प्यूटर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भी गहरा ज्ञान होता है।

कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के अन्तर्गत कई प्रकार के काम किए जा सकते हैं, जैसे कि सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, हार्डवेयर डिज़ाइन, डेटाबेस मैनेजमेंट, और नेटवर्क इंजीनियरिंग। कम्प्यूटर इंजीनियर आधुनिक तकनीकी चुनौतियों का समाधान करने में मदद करते हैं।

कम्प्यूटर इंजीनियर्स को विभिन्न स्थानों पर जॉब मिल सकता है। जैसे सॉफ़्टवेयर कम्पनियों में, हार्डवेयर कम्पनियों में, IT कंसल्टिंग फ़ार्मों में, वित्तीय सेक्टर आदि में जॉब कर सकते है।

दोस्तों कैसा लगा आपको इन इंजीनियरिंग कोर्सेस के बारे में जानकर …. हमने आपके लिए चुनकर निकाले है जिसमें अबतक लाखों लोगों ने अपना करियर बनाया है। इनमें से बहुत सारे क्षेत्र एक दुसरे से जुडे हुए है। आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए। आर्टिकल अंततक पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद!

 

Leave a Reply

Balram Bomanwad

मैं बलराम बोमनवाड आप को प्रणाम करता हूँ। मुझे ख़ुशी है की आप ने आप की खोज से संबंधित सामग्री ढूंढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट का चयन किया है। मुझे आशा है की आप बिलकुल निराश नहीं होंगे आप के प्रश्न और समस्या का समाधान करना ही मेरे इस वेबसाइट का उद्देश्य है। और मुझे भरोसा है की आप अपनी खोज के लिए बार-बार मेरे साइट पर आएंगे। अपनी अनमोल राय कमेंट बॉक्स में लिखे। आप का दिल से धन्यवाद !
View All Articles
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: