योनो एप से सैलरी चेक कैसे करें?

Salary check कैसे करें? प्रणाम दोस्तों, मुझे पता है पुरे महीने इंतजार करने के बाद जब खाते में सैलरी जमा होने का समय आता है तो हम कितने उत्सुक होते है यह जानने के लिए की सैलरी जमा हुई या नहीं। खास कर रिटायरमेंट के बाद के लोग जो सरकार को सर्विस देकर थक चुके होते है। तो आओ जानते है, योनो एप से सैलरी चेक कैसे करें? – Easy Salary check 2022 in Hindi

 

sbi-yono-app-se-salary-kaise-check-kare-hindi

 

Yono app क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक SBI द्वारा प्रायोजित डिजिटल सेवा क्षेत्र मे नेट बैंकिंग को सुचारु रूप देने के लिए वेबसाइट ग्राहकों के लिए खुली की है लेकिन लोग कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल पर उसे उपयोग करना पसंद करते है।  इसलिए  YONO App का निर्माण किया गया। जो सभी प्रकार के एंड्राइड एवं एप्पल फोन द्वारा उपयोग किया जा सकता है।

इसके द्वारा नेट बैंकिंग सुविधा के लगभग सभी काम किये जा सकते है। इसके द्वारा अकाउंट स्टेटमेंट तथा इ-पास बुक भी उपलब्ध कराया गया है। जो नौकर वर्ग लोगों के लिए अपनी सैलरी की जानकारी रखना अब बेहद आसान हो गया है।

इसका उपयोग करने के बाद Salary check करने और पास बुक प्रिंट कराने के लिए बैंकों मे लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। आसानी से घर बैठे हम अपनी Salary check भी चेक कर सकते है।

Yono app कैसे काम करता है?

Salary check करने के लिए योनो एप Google play Stor से डाउनलोड कर लेने के बाद अपना नेट बैंकिंग आयडी पासवर्ड उपयोग कर के इस में रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। या फिर हम इसे एटीएम कार्ड से भी रजिस्टर कर सकते है। एकबार रजिस्ट्रेशन करने के बाद इसे 6 अंकों वाली M-pin से भी स्टार्ट किया जा सकता है।

इस एप में मोबाइल के बैक बटन से पिछले पेज पर वापस नहीं जा सकते बल्कि सीधे लॉग आउट के ऑप्शन पर चले जाते है। इसमें बैक पेज पर जाने के लिए हर पेज के उपरी कोने में एक एरो दिया होता है, उसी का उपयोग करना पडता है।

Yono app में कुछ महत्वपूर्ण कामों के लिए प्रोफाइल पासवर्ड डालना जरूरी होता है। जैसे प्रोफाइल की जानकारी बदलना, नया एफडी, आरडी या एमओडी खोलना इत्यादि। अब इसमें Mobile recharge, बिल पेमेंट जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध करायी गयी है।

योनो एप से सैलरी चेक करने का तरीका (Salary check from Yono app)

गूगल प्ले स्टोर से Yono app डाउनलोड करने के बाद उसे रजिस्टर कीजिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से आप यहाँ क्लिक करके जान सकते है।

उसके बाद एप मे एम पीन डाल कर लॉग इन हो जाईये अब आप को होम पेज पर बहुत सारे Option दिखेंगे जिसमें से आप Accounts इस ऑप्शन पर क्लिक कीजिए  उसके बाद आपके अकाउंट के साथ आपका बैंक बैलेंस दिखेगा। आपकी सैलरी जिस अकाउंट से जुड़ी है उसपर क्लिक कीजिए।

अब एक नया पेज खुलेगा जो आपका इ-पास बुक होगा जिसमें एप के सभी लेन-देन का कच्छा-चिठ्ठा देखने को मिलेगा। आप की सुविधा के लिए नीचे चित्र में सभी स्टेप्स दिखाई गयी है।

स्टेप-1

Yono-app-Salary-chake-step-1

 

सटेप-2

Yono-app-Salary-chake-step-2

 

स्टेप-3

Yono-app-Salary-chake-step-3

 

Salary check करने के लिए अगर आप YONO Light उपयोग कर रहे है तो इसमे  हारे अक्षर से जमा रकम, लाल अक्षर में उठायी गयी रकम, काले अक्षर मे बाकी रकम बताई जाती है। और आप योनो का मुख्य वर्जन उपयोग कर रहे है तो इसमे केवल आप को लाल और हारे कलर्स मे लेन देन जानकारी ही देखने को मिलेगी।

और Yono lite sbi उपयोग करने में भी बहुत आसान है। जितने रोज़मर्रा की जिंदगी में उसके फीचर्स जरूरी है वो सभी उसमे उपलब्ध है। 

इस तरह आप Hindi Option की इस पोस्ट की मदद से अपनी सैलरी चेक कर सकते है। योनो एप से सैलरी चेक कैसे करें? How to Salary check from Yono app? in Hindi यह पोस्ट आपको पसंद आयें तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर अपनी राय देना, पोस्ट पढने के लिए दिल से धन्यवाद!

Leave a Reply

Balram Bomanwad

मैं बलराम बोमनवाड आप को प्रणाम करता हूँ। मुझे ख़ुशी है की आप ने आप की खोज से संबंधित सामग्री ढूंढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट का चयन किया है। मुझे आशा है की आप बिलकुल निराश नहीं होंगे आप के प्रश्न और समस्या का समाधान करना ही मेरे इस वेबसाइट का उद्देश्य है। और मुझे भरोसा है की आप अपनी खोज के लिए बार-बार मेरे साइट पर आएंगे। अपनी अनमोल राय कमेंट बॉक्स में लिखे। आप का दिल से धन्यवाद !
View All Articles
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: