पर्सनल लोन क्या है? और कैसे मिलता है?

प्रणाम दोस्तों, Personal loan के बारे में आप एक पूर्ण जानकारी खोज रहे हो तो आप सही जगह आयें हो। पक्का विश्वास है की पढ़कर आप निराश नहीं होंगे।

Personal-lone-kya-hai-aur-kaise-milta-hai

इस लेख में हम निम्न 7 पॉइंट पर जानकारी पढ़ेंगे।

  1. पर्सनल लोन क्या है?
  2. पर्सनल लोन कैसे मिलता है?
  3. पर्सनल लोन सावधानी
  4. पर्सनल लोन कौन ले सकता है?
  5. पर्सनल लोन के कितने प्रकार है?
  6. महिला पर्सनल लोन
  7. पर्सनल लोन के लिए बैंक लिस्ट

पर्सनल लोन क्या है? : Personal Loan kya hai? Hindi

पर्सनल लोन वित्त संकट में फंसे व्यक्ति के लिए वह Credit facility है जो किसी भी बगैर गारंटी के उपलब्ध हो सकती है।

इस loans उपयोग हम शादी, Education, मेडिकल एमर्जंसी आदी के ज़रूरतों को पुरा करने के लिए कर सकते है।

पर्सनल को हिन्दी में व्यक्तिगत कहा जाता है। लेकिन यह शब्द जब लोन मतलब कर्ज से जुड़ जाता है तो इसका विश्लेषण “स्वयं के जिम्मेदारी पर लिया हुआ कर्ज” होता है। अर्थात इस लोन को चुकता करने के लिए हम स्वयं जिम्मेदार होते है, इसका कोई अन्य गारंटर नहीं  होता। यह Unsecurred Lone कैटेगीरी में आता है।

कभी-कभी हमको अचानक पैसों की जरूरत पड जाती है। और हम स्वाभिमानी लोग, दोस्त या रिश्तेदारों से मांगने के लिए शर्माते है। इस वक्त हमारे लिए सबसे बेस्ट Loan option बचता है Personal loan का, जो आसानी से मिलता है। वैसे पर्सनल लोन के कहीं प्रकार है किंतु हम हमारे जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है।

पर्सनल लोन कैसे मिलता है? : How to get Personal loan? Hindi

पर्सनल लोन Secured loan कैटेगिरी में नहीं आने के कारन हमारी Monthly Income के हिसाब से मिलता है। हम महीने मे या साल में कितना कमाते है। तथा बैंक के साथ Turnover कितना है यह भी देखा जाता है। Loan approval करने से पहले बैंक आपकी Personal loan eligibility देखने के लिए Income के साथ Cibil score (क्रेडिट स्कोर) की जांच भी  करती है।

 Personal loan apply सावधानी

पर्सनल लोन लेने से पहले एक बात ज़रूर ध्यान रखिए कुछ बैंकों का पर्सनल लोन बहुत महंगा पड़ता है तो कुछ बैंकों की Processing fees बहुत ज्यादा होती है।

इसलिए Personal loan लेने से पहले सभी बैंकों की जानकारी इक्कठा कर के ही कदम उठाए। जैसे विविध बैंकों का ब्याज दर, उनका Processing time, छिपे हुए शुल्क (ऑडिट चार्ज वगैरह), इन सब की पहले तुलना करे फिर निर्णय ले।

लोन लेने से पहले उसके लिए दस्तावेज़ कौन से लगेंगे। File submit होने के बाद समय कितना लगेगा और सबसे खास बात कितने रूपये की किस्त होगी और कितने दिनों मे चुकता करना पड़ेगा। यह जानकारी भी अवश्य जुटाये।

इस लोन की जितनी जरूरत हो उतना ही लेना चाहिए। ज्यादा Online loans लेकर समय पर नही चुका पायेंगे तो यह समझदारी काम नही होगा।

Personal-lone-kya-hai-aur-kise-milta-hai-hindi

पर्सनल लोन कौन ले सकता है?

 

Personal loan के लिए कुछ पात्रता तो हम ने उपर देखी है। अब जानते है की बैंक से पर्सनल लोन कौन ले सकता है या किसको बैंक पर्सनल लोन दे सकती है?

इस लोन के लिए न्यूनतम आयु  21 साल है और अधिकतम 60 साल, इसके पहले या बाद में कोई भी बैंक लोन मंज़ूर नही करती।

इस लोन के लिए बैंक सबसे पहले वेतन भोगी व्यक्तियों को प्राधान्य देती है। क्योंकि उनकी Income निश्चित समय में निश्चित रूप से आने की गारंटी होती है। उसमें भी अगर जिस बैंक से लोन ले रहे है उसी बैंक मे अगर Salary account हो तो उस व्यक्ति के लिए लोन मिलना सबसे आसान जाता है।

उसके बाद बैंक स्वयंरोजगारी पेशेवर लोगों को चुनती है जैसे की वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, Chartered accountant, आर्किटेक्ट आदी लोग। इनकी कमाई सुनिश्चित होती है और यह लोग वित्तीय मामलों मे प्रतिष्ठित भी माने जाते है।

इसके अतिरिक्त वह व्यापारी या उद्योजक जिनका बैंक में लेन-देन कारोबार तगड़ा है और लंबे समय से Current account वग़ैरा भी है। जिसके कारण CIBIL Score भी अच्छा है। उनको Instant personal loan देने के लिए भी बैंक सदैव तत्पर रहते है।

पर्सनल लोन के कितने प्रकार है? : Types of Personal loan Hindi

Personal loan विविध प्रकार के होते है। लोन लेते समय बैंक को बताना होता है की आप किस वजह से लोन ले रहे है।

विवाह लोन – Marriage loan

विवाह लोन हमेशा लोग अपने बेटा, बेटी, बहन या फिर किसी परिजनों के शादी के लिए लेते है। विवाह लोन के लिए निवेदन करते समय आप को फार्म में यह बताना होता है की आप किस काम के लिए लोन ले रहे है।

हॉलीडे यात्रा लोन – Holiday travel loan

आजकल भाग दौड़ की जिन्दगी मे हम रोज़मर्रा के कामों से उब जाते है। साल भर वही दिनचर्या वही काम हमे तनाव महसूस कराता है इसलिए कुछ दिन तक Fresh होने के लिए हम छुट्टी लेकर घूमने जाते है। कोई दूसरे राज्य या कोई दूसरे देश भी जाते है। इसलिए हमे अचानक ज्यादा  पैसों की जरूरत पड़ती है जो बैंक से Holiday loan के रूप में ले सकते है।

टॉप अप लोन – Top up loan

अगर हम ने किसी इमर्जेंसी कारण वश पहले ही लोन ले रखा है किंतु हमें और पैसों की जरूरत पड चुकी है तो ऐसे में चिंता करने की आवश्यकता नही। Top-up loan अपने लोन की रकम मे वृध्दि करने का Option देता है।

शिक्षा लोन – Education loan

यह लोन भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है। क्योंकि इस तरह के लोन को लेने वालों की संख्या लक्षणीय है।

इस लोन को स्कूल फिस, बच्चों के ट्यूशन की फिस, विदेश में पढने के लिए जाना आदी ज़रूरतों में उपयोग किया जाता है। इस लोन को बच्चों के माँ-बाप इस लोन के लिए साइन-अप करते है और फिर बच्चे इस लोन को चुकता करते है।

मकान दुरुस्ती लोन – Home repair loan

घर खरीदने के लिए तो होम लोन का विकल्प है किंतु  जब घर पुराना हो जाता है तो उसे Repairing करना ही पड़ता है। जिसमें बहुत ज्यादा लागत लगती है। इस बात को ध्यान में रखकर बैंक गृह सुधार लोन सुविधा देते है जो पर्सनल लोन का ही एक Option है।

इस लोन का उपयोग घर का नवीनीकरण करते समय मजदूरी देने के लिए, सुधार सामग्री खरीदने के लिए किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे पर्सनल लोन के प्रकार है। Computer loan, मोबाईल खरीदने के लिए  लोन, त्योहार मनाने के लिए लोन आदी सब पर्सनल लोन के ही प्रकार है। जिसका आप जरूरत के हिसाब से लाभ उठा सकते है।

महिला पर्सनल लोन

एक रिपोर्ट के मुताबिक पुरूषों के मुकाबले महिलाओं का Credit score बेहतर पाया गया है। महिलाओं को लोन आकार पुरूषों के मुकाबले कम मिलता हो लेकिन  महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन, महिला समृद्धि योजना, महिलाओं के लिए Mudra loan योजना, महिलाओं के लिए होम लोन इत्यादि लोन ऑप्शन विविध बैंक तथा Financial कंपनियों के पास उपलब्ध है।

Personal loan interest rates in Hindi

दोस्तों इस पोस्ट को लिखते समय हम ने सभी बैंक के पर्सनल लोन की जानकारी जुटाई थी लेकिन फिर पता चला समय-समय पर Interest rates तेजी से बदल रहे है।

इसलिए हम ने व्यक्तिगत ऋण के ब्याज दरों की लिस्ट हमने यहाँ नहीं जोड़ी है। लेकिन एक बात ज़रूर बताना चाहूँगा की आप Google पर जब भी किसी बैंक की ब्याज दर सर्च कर के देखना देखेंगे तो उस बैंक अधिकृत वेब साइड पर ही जाए। वहीं पर आप को Updet जानकारी मिलेगी।

पर्सनल लोन के लिए बैंक लिस्ट : Personal loan Bank list

जब  Personal loan की आवश्यकता होती है तब हमे यह बात ज्ञात नहीं होती की जिस बैंक में हमारा खाता है उसमें पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध है या नही? जैसे sbi personal loan वगैरा।

इसलिए हम नीचे कुछ बैंकों की लिस्ट दे रहे है जो आप को यह लोन दे सकती है। इस में आप आपकी बैंक का नाम ढूंढ सकते है। 

हिन्दी लीस्ट 

English list 

आंध्र बैंक पर्सनल लोन

andhra bank personal loan

जम्मू-कश्मीर बैंक पर्सनल लोन

Jammu and Kashmir Bank Personal Loan

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन

Bank Of India Personal Loan

इलाहाबाद बैंक पर्सनल लोन

Allahabad Bank Personal Loan

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन

Axis Bank Personal Loan

सिटी बैंक पर्सनल लोन

Citibank Personal Loan

State Bank Of India Personal Loan

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन

Kotak Mahindra Bank Personal Loan

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन

Tata Capital Personal Loan

लक्ष्मी विलास बैंक पर्सनल लोन

Lakshmi Vilas Bank Personal Loan

पंजाब और सिंध बैंक पर्सनल लोन

Punjab and Sind Bank Personal Loan

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन

Punjab National Bank Personal Loan

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन

Bank Of Maharashtra Personal Loan

एच.डी.एफ.सी. बैंक पर्सनल लोन

HDFC Bank Personal Loan - hdfc bank personal loan

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन

CICI Bank Personal Loan - icici bank loan

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन

indusind bank personal loan

आर.बी.एल पर्सनल लोन

RBL Personal Loan

कैनरा बैंक पर्सनल लोन

Canara Bank Personal Loan

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन

Bank Of Baroda Personal Loan

करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन

Karur Vysya Bank Personal Loan

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन

Karnataka Bank Personal Loan

यूनाइटेड बैंक पर्सनल लोन

United Bank Personal Loan

डी.सी.बी बैंक पर्सनल लोन

DCB Bank Personal Loan

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन

Bajaj Finserv Personal Loan

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन

Central Bank Of India Personal Loan

एचएसबीसी बैंक पर्सनल लोन

hsbc bank personal loan

आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन

IDBI Bank Personal Loan

फ़ेडरल बैंक पर्सनल लोन

Federal Bank Personal Loan

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स पर्सनल लोन

Oriental Bank Of Commerce Personal Loan

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन

Nainital Bank Personal Loan

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर्सनल लोन

Standard Chartered Bank Personal Loan

फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन

Fullerton India Personal Loan

यूको बैंक पर्सनल लोन

UCO Bank Personal Loan

सिंडिकेट बैंक पर्सनल लोन

Syndicate Bank Personal Loan

यस बैंक पर्सनल लोन

Yes Bank Personal Loan

अंत में इस बात का विश्वास है की आप को Hindi Option की इस पोस्ट से Pairsonal loan Kya hai? Kaise milata hai? इसके बारे में जानकारी पढ़कर ज़रूर आप का समाधान हुआ होगा। आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे। आर्टिकल पूर्ण पढने के लिए लेखक की ओर से आप का दिल से धन्यवाद!

Leave a Reply

Balram Bomanwad

मैं बलराम बोमनवाड आप को प्रणाम करता हूँ। मुझे ख़ुशी है की आप ने आप की खोज से संबंधित सामग्री ढूंढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट का चयन किया है। मुझे आशा है की आप बिलकुल निराश नहीं होंगे आप के प्रश्न और समस्या का समाधान करना ही मेरे इस वेबसाइट का उद्देश्य है। और मुझे भरोसा है की आप अपनी खोज के लिए बार-बार मेरे साइट पर आएंगे। अपनी अनमोल राय कमेंट बॉक्स में लिखे। आप का दिल से धन्यवाद !
View All Articles
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: