पैन कार्ड खो गया क्या करे? कैसे आसानी से प्राप्त करे?

क्या आप ने Pan card खोया है? तो चिंता मत कीजिए इस लेख को अंत तक पढने के बाद आपका पैन कार्ड फिर से आपके पास होगा। वापस पाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पढ़िए।

Pan-card-kho-gaya-hai-kya-kare

खोए हुए पैन कार्ड को कैसे प्राप्त करे? : How to get lost Pan card? in Hindi

PAN Card भारत में किसी भी वित्तीय या अन्य लेन-देन के लिए आवश्यक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। सरकारी नौकरी से लेकर Banking तक कई जगहों पर पैन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाता है।

इसके अलावा कई जगहों पर Nsdl pan card को लिंक करने के लिए भी कहा जाता है।  हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि अगर आप अनजाने में एक बेहद जरूरी पैन कार्ड खो देते हैं तो क्या करें? लेकिन चिंता मत करो। आप एक साधारण प्रक्रिया से pan card download कर के Lost PAN Card प्राप्त कर सकते हैं।

आधार कार्ड से पैन नंबर कैसे निकाले? : How to get PAN number from Aadhar card? in Hindi

इंटरनेट पर बहुत से लोगों ने यह प्रश्न पूछा है तो लगे हाथ इस प्रश्न का जवाब भी आप को इसी लेख में मिल जाएगा। लेकिन, आधार कार्ड और पैन कार्ड पहले से आपस में लिंक होना जरूरी है।

अगर ये दोनों चीजें लिंक नहीं हैं तो ई-पैन कार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। आप ने पैन कार्ड बनवाते समय अगर पहचान के रूप में आधार कार्ड दिया होगा तो ज़रूर पैन कार्ड से आपका आधार कार्ड लिंक होगा।

इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। नीचे लिखी गयी एक साधारण ऑनलाइन प्रक्रिया से आप pan card online फिर से प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले? : How to get Pan card from Mobile number? in Hindi

जब मैं पैन कार्ड खोए हुए लोगों के लिए जवाब लिखने की तैयारी कर रहा था, तो इंटरनेट पर कुछ लोगों ने यह भी प्रश्न पूछा था। तो मुझे लगा सभी प्रश्न का जवाब एक ही है तो क्यों ना इसे भी शामिल किया जाए क्योंकि बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के पैन कार्ड वापस नहीं मिल सकता। आप ने पैनकार्ड बनवाते समय OTP के लिए मोबाईल नंबर तो ज़रूर दिया होगा।

अब हर व्यक्ति को जरूरी हो गया है की एक ही मोबाइल नंबर हर सरकारी काम के ऑनलाइन प्रोसेस के लिए रजिस्टर हो। एक व्यक्ति के लिए एक ही नंबर बैंक खाता, आधारकार्ड, पैन कार्ड आदी ठिकानों पर रजिस्टर होना जरूरी हो गया है। इससे आप का कोई भी दस्तावेज़ खो जाता है तो OTP से पुना प्राप्त कर सकते है और सरकार की स्किमों का लाभ लेने के लिए भी यह जरूरी हो गया है।

तो चलिए समय ना गवांते हुए अपने मुल विषय पर लौटते है और खोए हुए पैन कार्ड की प्राप्ति की Online process नीचे पढ़ते है।

पैन कार्ड का नंबर याद नहीं क्या करे?

कुछ लोगों की यह भी समस्या है। अगर आपको अपना पैन कार्ड नंबर याद है, तो कोई बात नहीं।  हालांकि, अगर आपको कुछ भी याद नहीं है, तो भ्रमित होने का कोई कारण नहीं है। आप Aadhar Card की मदद से पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

एक बात का ध्यान रखें कि पैन कार्ड ई-फॉर्मेट यानी e-PAN Card में होगा।  आप online pan card apply प्रक्रिया द्वारा ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप को कोई ऑफ लाइन द्वारा pan card form भरने की आवश्यकता नहीं है।

ऑनलाइन पैन कार्ड प्रक्रिया : Online Pan card process

अपने खो गए पैन कार्ड को फिर से एक बार प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया कुछ ऐसी है।

  • – सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
  • – इसके बाद ‘इंस्टेंट ई पैन’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • – इस प्रक्रिया के बाद ‘नया ई पैन’ विकल्प चुनें।
  • – आप अपना पैन नंबर डालें।
  • – अगर आपको अपना पैन कार्ड नंबर याद नहीं है तो आधार कार्ड नंबर डालें।
  • – इस प्रक्रिया के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं, उन्हें ध्यान से पढ़ना चाहिए।
  • – अगर प्रक्रिया स्वीकार्य है, तो ‘स्वीकार करें’ पर क्लिक करें।
  • – इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे यहां सबमिट करना होगा।
  • – अब दी गई डिटेल्स को पढ़कर कंफर्म करें।
  • – आपका पैन कार्ड PDF Format में आपके द्वारा दी गई ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा।
  • – इस प्रक्रिया के बाद आप अपना ई-पैन को डाउनलोड कर सकते हैं।

e-PAN Card कैसे डाउनलोड करे?

उपर बताये प्रक्रिया से अपने इमेल आयडी पर प्राप्त pdf रूप में पैन कार्ड की फाइल को कम्प्यूटर की मदद से डाउनलोड कर के PVC कार्ड  पर भी प्रिंट कर सकते है। जो ओरिजनल जैसा दिखेगा। लेकीन यह एक इ-पैन कार्ड होगा।  IT डिपार्टमेन्ट के होलोग्राम के बिना यह कार्ड ओरिजनल नहीं माना जाएगा।

लेकिन आप इस pancard का उपयोग सरकारी कामों में बहुत सी जगह कर सकते है। क्योंकि उस पर अंकित पैन नंबर झुट नही होता Income tax Department एक व्यक्ति के लिए एक ही नंबर जारी करता है।

तो मित्रों आशा करता हूँ की Hindi Option की इस पोस्ट द्वारा Pan card kho gaya hai kya kare? यह जानकारी अच्छी और फ़ायदेमंद लगी होगी। आप अपनी राय कमेंट बॉक्स मे अवश्य लिखे। आर्टिकल पुरा पढने के लिए दिल से धन्यवाद!

Leave a Reply

Balram Bomanwad

मैं बलराम बोमनवाड आप को प्रणाम करता हूँ। मुझे ख़ुशी है की आप ने आप की खोज से संबंधित सामग्री ढूंढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट का चयन किया है। मुझे आशा है की आप बिलकुल निराश नहीं होंगे आप के प्रश्न और समस्या का समाधान करना ही मेरे इस वेबसाइट का उद्देश्य है। और मुझे भरोसा है की आप अपनी खोज के लिए बार-बार मेरे साइट पर आएंगे। अपनी अनमोल राय कमेंट बॉक्स में लिखे। आप का दिल से धन्यवाद !
View All Articles
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: