नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? (2023 में जॉइन करे या ना करे?)

दोस्तों हम मे से बहुतों ने किसी ना किसी मित्र या रिश्तेदार के कहने पर  कोई ना कोई कंपनी की Network marketing (MLM) जॉइन किया है। और फिर उसके डिजिटल सेमिनार देखकर बड़े-बड़े सपने भी देख चुके है। लेकिन प्रत्यक्ष कुछ दिन या महीनों के बाद A साइड  B साइड बढ़ाने या Member जोड़ने के चक्कर मे चक्कर खा गये तो निराश होकर छोड़ दिया आज हम इन्ही मृगतृष्णा वाले MLM की चर्चा करेंगे। ये जानेंगे की Network marketing kya hai? तो चलिए। 

 

Network-marketing-kise-kahte-hai

 

Network marketing kya hai? (MLM full form)

Network marketing kya hai? जानने के लिए हम MLM का पूर्ण अर्थ को जानते है। तब बात आप के समझ में आएगी।

एम्.एल.एम. का पूर्ण अर्थ, (MLM full form) है: Multi-Level Marketing इसको अन्य तीन नामों से भी जाना जाता है।

1. Pyramid Selling

2.  Network marketing

3.  Referral marketing

एम्.एल.एम. में Plan के अनुसार एक लीडर होता है जिसके श्रृंखला मे लोग जुड़े रहते हैं। इसमें जुड़ने वाले सदस्य कंपनी के उत्पादन या सेवा को स्वयं उपयोग करते है और मार्केट में बेचते है।

 

Network marketing क्यों ना करें?

दोस्तों मैं सीधे कह नही सकता की आप एम्.एल.एम. नहीं करे क्योंकि आपकी भी निर्णय शक्ति का मुझे सम्मान करना होगा इसलिए मैं Network marketing के कुछ निगेटीव पॉइंट आप के सामने पेश करूँगा और पॉजेटीव पॉइंट तो आप उनके सेमिनारों मे देख ही चुके होंगे इसलिए यह लेख पढ़कर निर्णय आप को लेना है।

और मुझे लगता है की, Network marketing kya hai? इस बात को अच्छी तरह समज़ने के बाद आप खुद सही निर्णय ले सकेंगे।

बातों की कुशलता जरूरी – Presentation skills

MLM Company के सेमिनारों से बहुत सारा ज्ञान बटोर लिया और करोड़ पती बनने के सपने भी देख लिए और काम मे लग गये। चैन बढ़ाने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों की तगड़ी लिस्ट भी बना ली लेकिन उनको वह जानकारी ठीक से बयान नहीं कर पायें तो सब फेल होगा।

आपको बिना किसी बात को रिपीट किये लगातार अपनी बातों से तब तक प्रभावित करना पड़ता है जब तक वह अपनी जेब ढीली करके जॉइनिंग के लिए आप को पैसा ना दे। आप लाख मख्खन लगाओ किसी के जेब से पैसा निकालना उतना आसान नही होता।

बहुत पापड बेलने पड़ते है अर्थात उनके सभी तेडे-मेडे सवालों के जवाब कुशलता पूर्वक देना पड़ता है। Network marketing kya hai?  समझाने के लिए आप में Presentation skills का होना बहुत जरुरी है। वरना उनको आप को टालने का मन बना लिया तो आपको किसी भी बात मे अटका सकते है।

अंत मे पैसे देते समय यह तो ज़रूर कहेंगे की देखो आपका हमारा नज़दीकी रिश्ता है इसलिए पैसे दे रहे है कल को अगर फायदा ना हुआ तो? आप कंपनी के ना भागने की गारंटी दे सकेंगे लेकिन मुनाफ़े की गारंटी का क्या??? वह तो आगे वाले कि मेहनत पर होगा ना?

इसलिए आपको दिल जितनेवाली के साथ हौसला और भरोसा देने वाली भी बातें आनी चाहिए। और यह कुशलता 100 मे से केवल 10 लोगों मे ही होती है। Network marketing kya hai? समझाना अलग बात है और उसपर दूसरों का भरोसा करना अलग बात है।

लोग ढूँढने की कला – Contact skill

दोस्तों Network marketing kya hai? समज़ने के बाद इतना तो पक्का है की आप ने सेमिनार देखकर जो सपने देखे है वह केवल रिश्तेदार और दोस्तों को जॉइन करके पूरे नही कर सकते उसके लिए आप के पास आपकी बात सैकडों लोगों तक पहुँचाने के लिए Contact skill से नये-नये पहचानवालों का एक बड़ा नेटवर्क होना जरूरी है।

आप के जितने संपर्क ज्यादा आप उतने ही तेजी से आगे बढ़ पाओगे। इसलिए यह कम उम्र वाले लोगों के लिए संभव नही क्योंकि हर किसी की जैसे-जैसे उम्र बितती जाती है संपर्क और रिश्ते भी अपने आप बढते है।

Multi level marketing में संयम रखना जरूरी

दोस्तों, Network marketing kya hai? समझने के बाद भी MLM business मे पहले दिन से ही सफलता नहीं मिलती या कमाई नही होती

उसके लिए आपके पास खाली समय और घूमने की क्षमता होनी चाहिए। घर की रोटी खाकर साल दो साल MLM products बेचने की और जॉइन करने की कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। कभी-कभी अपने भी Business plan सुनकर जॉइन होने के बजाए आपका विरोध कर के उल्टी राय देते है।

ऐसे में आप का नर्वस होकर टुटना 100% पक्का है। आप सोचने लगते हो मैं अगर अपनों को नहीं जोड़ सकता तो आगे कामयाबी क्या खाक मिलेगी? और यहीं से आप छोड़ देते हो। यह परिस्थिति लगभग सभी के हिस्से मे आती है। इसलिए बहुत संयम होना चाहिए। Network marketing kya hai? एक- दो घंटे बैठकर अच्छी तरह समझाने के बाद जिससे उम्मीद करो वही धोखा दे सकता है।

आत्मसम्मान और रिश्ते खोने का डर

दोस्ती या रिश्तेदारी पर संबंध का दबाव डालकर Network marketing kya hai? समझाकर जॉइन तो करवा लेते है, उनको कहते है आप केवल जॉइन हो जाओ बाकी का मैं देख लूँगा लेकिन वास्तव मे आप उनका उतना भी पैसा वापस लौटा नही पाते जितना उन्होने आपका मान रखने के लिए Joining में लगाया था।

और फिर हम शर्मिंदा हो जाते है, आँख चुराते है, उनसे मिलना टालते है इस तरह उस रिश्ते या दोस्ती को हमेशा के लिए खो देते है।

वही जॉइनिंग नये पहचान वालों से की है तो उनके आते जाते ताने सुनने पड़ते है भले ही आप ने 1000 रूपये के जॉइनिंग के बदले उन्हें 1000 रूपये का सामान दिया हो और  Network marketing kya hai? ये अच्छी तरह समझाया हो। लेकिन वो बात तो ऐसी करेंगे जैसे हमपर जिंदगी भर का एहसान किया हो।

और करेंगे भी क्यों नही हमने Seminar देखकर उनको जॉइन करते समय बड़ी-बड़ी डिंगे जो हाकी होती है। जब चार लोगों के आगे वह बात छेड़ते है तो हमें गर्दन झुकाना पड़ता है। इस तरह हम समाज मे आत्मसम्मान खो देते है।

 

Network-marketing-kya-hai-hindi

 

फ्रॉड का डर – Fear of fraud

अब तक के अनुभव अनुसार लगभग 90% कंपनियाँ शुरूआती 5 वर्षों मे ही बंद हो जाती है। एक जानकारी के अनुसार 0.04% लोग ही एम्.एल.एम. मे सफल होते है। ग़रीब से करोड़पति बनते है, Network मे नीचे हजारों लोगों की मेहनत का फल उन्हे मिलता है। लेकिन जब कंपनी भाग जाती है तो Pyramid system से चैन के सबसे नीचे वाले लाखों लोग फ्रॉड का शिकार होते है।

हम जिसे भी Network marketing kya hai? समझाकर इनकम का भरोसा देकर जॉइन करते है वह नीचे अपनी टीम को आपके भरोसे जॉइन करता है। क्योंकि आप उसके सीनिअर है। तो फ्रॉड होने के बाद ज्युनिअर टीम का सारा टेन्शन आपको ही झेलना पड़ता है।

इन निगेटीव्ह पॉइंट्स को पढने के बाद भी आपका मन करता है करने के लिए आपके पास हौसला है इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तो आप बेहिचक करे 100% सफल होंगे। क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी… हार नहीं होती, बिना कोशिश के नैया पार नहीं होती।

आपकी सफलता के लिए और आप को धोखा ना मिले इसलिए मैने एक स्पेशल लेख लिखा है Network marketing सच और झुठ जिसे पढ़कर आपको भरोसेमंद कंपनी चुनने में मदद होगी।
और हां अंत मे एक टिप देना चाहूँगा की MLM Companies अगर मार्केट मे नयी हो जिसे 3 से 4 महीने से उपर ना हुआ हो तभी जॉइन करने मे फ़ायदा है। वरना आप जिसे प्लान सुनाने जाओ वह पहले ही जॉइनेड मिलेगा और घोर निराशा आपके हाथ आएगी।
आशा करता हूँ की Hindi Option की Network marketing kya hai?2 023 में जॉइन करे या ना करे? यह पोस्ट आप को सही निर्णय लेने मे बहुत काम आएगी। पसंद आयें तो नीचे कमेंट मे अपनी राय बतायें और शेयर ज़रूर करें। आप ने लेख को ध्यान पढ़ा इसलिए दिल से धन्यवाद!

नोटइस लेख में लिखी गई सभी जानकारी मेरा व्यक्तिगत अनुभव और राय है। मैंने किसी पर भी आरोप लगाने या नुकसान करने के हेतु से नहीं लिखा है।   

 

Leave a Reply

Balram Bomanwad

मैं बलराम बोमनवाड आप को प्रणाम करता हूँ। मुझे ख़ुशी है की आप ने आप की खोज से संबंधित सामग्री ढूंढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट का चयन किया है। मुझे आशा है की आप बिलकुल निराश नहीं होंगे आप के प्रश्न और समस्या का समाधान करना ही मेरे इस वेबसाइट का उद्देश्य है। और मुझे भरोसा है की आप अपनी खोज के लिए बार-बार मेरे साइट पर आएंगे। अपनी अनमोल राय कमेंट बॉक्स में लिखे। आप का दिल से धन्यवाद !
View All Articles
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: