एन्जॉय के साथ जिंदगी सफल कैसे बनाये? 2023 में

Successful life बनाने में मनुष्य के आगे सफलता एक बड़ी चुनौती होती है, जिसके लिए मनुष्य जीवन भर संघर्ष करते रहता है। आप और हम इससे आज तक कोई भी अब तक नहीं छूटे हैं। सफलता के पीछे भागते हुए Boring और Stressfull लाइफ भी कोई लाइफ है क्या दोस्तों?  उसमें  हंसी खुशी आनंद के लिए एंजॉय तो होना ही चाहिए। लेकिन हमें हमेशा यह डर लगा रहता है कि, अगर हम एंजॉय में बहते जाए तो शायद असफल होंगे या  हमारी मंज़िल तक पहुंचेंगे या नहीं? बिल्कुल झूट मित्रों, डरने की कोई जरूरत नही मैं आपको समझाऊँगा की Successful life कैसे बनाये? 2023 में एन्जॉय के साथ।

 

how-to-become-worry-free-in-the-successful-life-hindi

मेरा अनुभव – My Experience

इस Successful life लेख को आगे बढ़ने से पहले मैं एक अपना अनुभव बताता हुँ, जो वास्तव मे है, मेरा एक मित्र D.Pharma Course की पढ़ाई कर रहा था, और उसे फिल्म देखने का बड़ा शौक था, बड़ा मेहनती और होशियार भी था। Final exam मे वह रात मे study के  पहले 6 से 9 फिल्म देखकर आता था, और आगले दिन परीक्षा देने जाता था।

इस बीच शहर मे कोई आंदोलन चल रहा था, तो सभी थिएटर बंद थे, और बेचारा फिल्म देख नही पाया, इस बात से उस दिन वो बेचैन था, यकीन मानिये मित्रों रिजल्ट आया तो वो उसी एक Subject मे फेल हुआ था, जिसकी स्टडी के पहले फिल्म देखना नशीब नही हुई।

इस उदाहरण से मैं ये नही कहना चाहता हूँ की आप फिल्म देखकर एक्झाम दो, लेकिन मित्रों अपनी छोटी-छोटी इच्छाओं को दबाकर मत रखो, Life मे Successful बनने के लिए संघर्ष तो कीजिए लेकिन Enjoy करते हुए साथ मे जिंदगी के मजे भी लीजिए।

तो क्या करें?

सबसे पहले किसी भी अनहोनी पोजीशन को हल्के में ना ले, सबसे पहले आपने दो भूमिकाएँ बनाये जैसे रिश्ते मे किसी के भाई किसी के पती होते है, ठीक वैसे संघर्ष के लिए हीरो बनियें, और एन्जॉय के लिए कॉमेडी हीरो, जिसके चेहरे पर दुख, दर्द, थकान का भाव नही होता, आपका वर्तमान आपका भविष्य बनाता है इसलिए छोटी-छोटी बातों पर परेशान होना छोड़ दो, जब काम कर रहे हो तभी पूरा फ़ोकस अपना काम पर हो।

लेकिन काम जब नहीं कर रहे हो, तो उसके बारे में सोच कर अपनी पर्सनल Life खराब ना करें, व्यक्ति को औरों से उम्मीद (hope) रखने बहुत आदत होती है। और जब वो पुरी नही होती तो, दुखी हो जाते है। इसलिए आपने सामर्थ्य को पहचानो, और जितना हो सके Successful life बनने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना छोड़ दो। 

 चिंताओं से मुक्त कैसे बने? – How to become worry free? in Hindi 

समय ही सब की दवा है। आपको कल जो चिंता थी आज नही है, और आज जो है भविष्य मे नही रहेगी। समय के साथ चिंताएँ आती-जाती रहती है। आजतक भविष्य किसी ने नही देखा, इसलिए भविष्य की चिंता ना करें तो ही अच्छा। भविष्य की चिंता का बोझ आज लेकर चलेंगे तो आप का वर्तमान भी खराब होगा। उसके कारण भविष्य भी मुश्किलों भरा होगा। और इन चिंताओं के चलते जीवन में कभी Enjoy नहीं कर सकेंगे।

फिर भी चिंता से छुटकारा कैसे पाए?

जब भी चिंता मन में आए तो चिंता नहीं चिंतन करो। जिस किसी विषय की चिंता मन में आए उसी विषय को लेकर चिंतन और आत्म मंथन कीजिए। इससे उस चिंता का Solution भी निकलेगा और उस चिंता से मुक्ति  भी पाओगे। 

भय मुक्त कैसे रहे? – How to be fear free? in Hindi

भय भी एक चिंता ही है, जिसके कारण Stress बढ़ता है। लेकिन मृत्यु के भय से बढ़कर आजतक कोई भय बड़ा नही। इसलिए आप सबसे पहले मृत्यु से डरना छोड़ दो।  एक फिल्म मे मैने डायलॉग सुना था “जो मृत्यु से नही डरता वो किसी से नही डरता”, और उससे सब डरते है। सच बात है मृत्यु के भय के आगे जीवन के बाकी भय तो बहुत छोटे है। यही चिंतन करके चलोगे तो कोई भी भय आपका कुछ नही बिगाड़ सकता। और Enjoy करते हुए आप Successful life बना सकेंगे

अकेले मे Enjoy कैसे करें? 

ऐसे नही की एन्जॉय के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है, या बहुत सारे दोस्त चाहिए, आप अकेले मे भी मन मस्त रह सकते है। जब कभी दिल ना लगे, Boring हो तो, आपने जीवन की उन घटनाओं को याद करके मजे लो जिसमे आपको खुशी मीली थी। जैसे दुख को याद करने से दुख होता है, वैसे खुशी को याद करने से खुशी होती है। 

कुछ याद ना आये तो अच्छे जोक्स पढ़ना चालू करो। देखना हंसते-हंसते आपका समय कैसे निकल जाएगा पता नही चलेगा। 

Life में खुशी कैसे मिलेगी? 

अपनी आर्थिक परिस्थिती अनुसार अपनी इच्छाओं के लिए मन मे कुछ नियम बना लो। ताकी वह चीज ना मिलने पर दुखी ना हो। उदाहरण: कोई चीज एक महीने के पगार मे 10000 रूपये वाली नही ख़रीद सकते, लेकिन 5000 वाली साल मे चार बार ख़रीद सकते हो। तो छह माह तक रूकने का मन बना लो, और लंबा इंतजार बहुत खुशी देता है।

आप तो जानते ही है, जैसे पेशाब आने पर तुरंत करने से कुछ नही होता, लेकिन लंबे इंतजार के प्रेशर के बाद करते हो तो कितना सुकून और खुशी मिलती है। आप ने सोचा होगा ये क्या उदाहरण दे रहे हो भाई? लेकिन सच तो है ना? सहज मिलने पर उसकी परवाह और खुशी नही होती। इसलिए मै तो झंजट वाली संघर्षमय जीवन को ही Better life समझता हूँ। 

 

how to be fear free in hindi

Successful life कैसे बना सकते है? 

भले ही किसी को बाप-दादा की Property बहुत हो, किंतु जबतक अपनी मेहनत वाली कमाई नही होती वो खुशी वो सुकून नही मिलता। इसलिए जिनके पास कुछ नही है, उनको हमेशा खुश होना चाहिए। अपनी मेहनत के जितने भी है उसमे ही Adjust करके एन्जॉय करना चाहिए।

क्यों की अब जो कुछ होगा हमारा अपना होगा। यही ‘संतुष्टि’ आपको सफ़ल बनाने मे शक्ति प्रदान करेगी सफलता का पहला राज आत्म संतुष्टि ही है। क्योंकि जब तक बोझ लेकर चलोगे संघर्ष नहीं कर पाओगे। 

आप ने देखा होगा कि किसी इंजन को आसानी से चलने के लिए बीच-बीच में ऑयलिंग या ग्रीसिंग की जरूरत होती है। वैसे हमे समय निकाल कर Full enjoy करना चाहिए। तभी सफलता की सीडी चढना आसान लगेगा। 

हमेशा एक बात आपने दिमाग मे पक्की बिठा लो, की “मेरी खुशी से बढ़कर कोई काम नही” इसलिए सफल बनना हो तो हमेशा वही काम चुनो जिसमें आप को करते हुए खुशी मिले। फिर देख लेना सफलता आपके कदम चूमेगी। 

जिस काम से जिंदगी में ख़ुशी ना मिले उसे करने से जिंदगी ग़ुलाम बनकर रह जाती है। मानो जैसे कोई बिना अपराध के जेल भुगत रहे है।

तो मित्रों आशा करता हूँ की Hindi Option की, Successful life कैसे बनाये? 2023 में एन्जॉय के साथ यह पोस्ट पढने के बाद आप के जीवन मे ज़रूर कुछ मदद मिलेगी। आप ने दिल लगा कर पढ लिया, इसलिए मेरा भी आपको दिल से धन्यवाद! बस आप अपनी राय अगर कमेंट बॉक्स मे लिखोगे, तो मुझे बहुत खुशी होगी। 

यह भी पढ़िए :

 परिवार को खुश कैसे रखे?

Leave a Reply

Balram Bomanwad

मैं बलराम बोमनवाड आप को प्रणाम करता हूँ। मुझे ख़ुशी है की आप ने आप की खोज से संबंधित सामग्री ढूंढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट का चयन किया है। मुझे आशा है की आप बिलकुल निराश नहीं होंगे आप के प्रश्न और समस्या का समाधान करना ही मेरे इस वेबसाइट का उद्देश्य है। और मुझे भरोसा है की आप अपनी खोज के लिए बार-बार मेरे साइट पर आएंगे। अपनी अनमोल राय कमेंट बॉक्स में लिखे। आप का दिल से धन्यवाद !
View All Articles
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: