ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाये? (नया तरीका)

आप बिना हार्डवर्क के आसानी से पैसा कमाना चाहते है तो यहां पर संपूर्ण जानकारी मिलेगी Dropshipping se paise kaise kamaye? यह 2022 का  Best income source है।

 

Dropshipping-se-paise-kaise-kamaye

ड्रॉपशिपिंग क्या है? : Dropshipping meaning in Hindi

यह लेख हम ने आपको इस क्षेत्र में पूर्णता यशस्वी बनाने के लिए लिखा है। कृपया हर पहलु को ध्यान से पढिये।

Dropshipping पैसे कमाने का वह तरीका है जिसमें आपको प्रत्यक्ष काम करने की कोई आवश्यकता नही। यह Passive income अर्थात निष्क्रियकमाई स्त्रोत में से एक है।

आप को Passive income के बारे में पता नहीं है तो आप इस विषय पर लिखे ख़ास लेख को भी पढ़े। उस लेख में आप को निष्क्रिय कमाई के और ज्यादा स्त्रोत (आइडिया ) पढ़ने को मिलेंगे।

इंटरनेट की डिजिटल युग Online income के बहुत सारे उपाय है किंतु Dropshipping अपने आप में एक अनोखा महत्व रखता है। क्योंकि इसमें हमें उत्पादों के लिए स्वयं कुछ निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती।

ड्रॉप शिपिंग एक Online Business है जिस में E-comars  स्टोर को उत्पादनों का स्टॉक करने की आवश्यकता नहीं होती, ग्राहक का ऑर्डर लेकर Suppliers से खरिदकर ग्राहक को भेज दिया जाता है।

ग्राहक को भेजने के लिए सामान का प्रदर्शन अपनी साइट पर करते समय Manufacturer से या फिर Wholesaler से ओरिजनल कीमत जानने के बाद अपना कमीशन जोड़ने का हक हमे होता है। उदाहरण की तौर पर समझिए Wholesaler से कोई वस्तु 1000 रूपये की खरीदी है तो हम उसे 1200 या 1500 में भी बेच सकते है।

अब आप Benefits of Dropshipping in Hindi की जानकारी होना भी ज़रुरी है ताकी पैसा कमाने के लिए इस क्षेत्र में उतरने की अधिक Motivation मिले।

Dropshipping कैसे शुरू करे?

दोस्तों इतना अच्छा और कमाई वाला बिज़नेस कैसे शुरू करे? Dropshipping se paise kaise kamaye? यह सवाल आप के मन मे ज़रूर आया होगा। तो चलिए इसी प्रश्न का जवाब हम सभी दृष्टिकोण से Step by step पढ़ते है। ताकी आप के मन में कोई सवाल बाकी ना रहे।।

पॉइंट 1 से लेकर 8 इस बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानकारी लिखी है।  आप अंत तक ध्यान से पढ़े तो आप को समझ आएगा की ये बिज़नेस कितना अच्छा, आसान और फायदेमंद है।

1. Dropshipping store के लिए एक E-comars वेबसाइट बनवाये

यह Internet से संबंधित Online business होने के कारण सबसे पहले आप को इसका मूल बेस अर्थात एक अच्छी सी वेबसाइट बनाना पड़ेगा। जिसका Domain name छोटा आकर्षक और लोगों को आसानी से याद रहे ऐसा चुने।

वेबसाइट के लिए अच्छी होस्टींग भी चुने जिसका सर्वर आपके लाखों विजिटर आने पर भी अच्छी Performance के साथ एक क्लिक में तुरंत खुले ताकि ग्राहक नाराज़ होकर वापस ना जाये।

वेबसाइट का थिम डिजाइन Professional हो और कलर ज्यादा भडकिला ना हो साथ में आकर्षक मेन्युबार भी हो जिस में ग्राहक पसंद के हिसाब से वस्तुओं को चुन सके, फिल्टर लगाकर आसानी से ढूंढ सके।

वेबसाइट के संचालन का अर्थात उसमे हर रोज़ नये अपडेट जोड़ने का प्रशिक्षण भी आप ले जैसे कुछ वस्तु जोड़ना हो, कुछ हटाना हो या कीमत मे परिवर्तन करना हो सबकुछ आपको आना चाहिए।

2. बेचने के लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव करे

मार्केट में वस्तुओं का ट्रेंड और ग्राहक की पसंद तथा जरूरत को ध्यान में रखते हुए क्वालिटी वाली वस्तुओं का चयन करे। कोई वस्तु मार्केट मुल्य से महंगी बेचना हो तो उसका कारण भी लिखे अर्थात उसकी गुणवत्ता, वारंटी, ब्रांड आदि का वर्णन सही से करे।

कीमत और गुणवत्ता के आधार पर ग्राहक के लिए एक वस्तु के एक से ज्यादा ऑप्शन रखे ताकी ग्राहक अपनी बजट और पसंद के हिसाब से चुन सके। यही सुविधा ग्राहक को जब भी जरूरत पडे बार-बार साइट पर आने को मजबूर करती है।

चाहो तो आप पुरानी Dropshipping Business कंपनियों के अनुभव का फायदा उठा सकते है। आप को आसानी से उनपर बिक रहे प्रोडक्ट के ख़रीदार संख्या और उनकी रेटींग पता कर सकते है और साथ में उनका Reviews भी पढ सकते है।

मैं तो कहता हूँ की इस बारे में अपने तर्क बुद्धि का भी उपयोग करे लोग क्या पहनना पसंद कर रहे है।  क्या खाना पसंद कर रहे है इस बारे में समाज में घूमते-फिरते सर्वे कर सकते है।  इस में कोई बड़ी बात नहीं है।

3. शुरू में उत्पादन के स्पेशल नीच ना चुने

Dropshipping बिज़नेस में आप को शुरूआत समय मे किसी एक खास विषय के उत्पादन बेचना जोखिम भरा काम हो सकता है। क्योंकि आप इस क्षेत्र में अनुभव के बारे में बिल्कुल नये है। इसलिए उत्पादनों की विस्तृत श्रृंखला Experiment के लिए आप के साइट पर होनी चाहिए। फिर धीरे-धीरे आप को पता चलेगा की लोगों को आप के कौन से उत्पादन पसंद आ रहे है और कौन से वस्तुओं का Performance अच्छा है।

सबसे ज्यादा बिक्री कौन से वस्तुओं की हो रही है उस हिसाब से आप अपने विषय या विषयों को तय कर सकते है। और बाकी वस्तुओं को साइट से हटा सकते है।

लम्बे समय से आप Dropshipping बिज़नेस कर रहे है तो धीरे-धीरे उत्पादन बेचने के लिए आवश्यक ज्ञान आप को मिलते जायेगा। और एक दिन आप इस व्यवसाय में बहुत बड़े अनुभवी बनकर उभरेंगे।

4. सावधानी पूर्वक सप्लायर चुने

प्रोडक्ट तो आप ने आसानी से चुन लिए किंतु उन्हे सप्लाई करने वाला Supplier चुनना आसान काम नहीं है। आप को हर स्पलायर खुद को बेस्ट बताएगा लेकिन आप को उसकी  Work Profile देखे बगैर उसपर विश्वास नहीं करना चाहिए।

क्योंकि सप्लायर अगर किसी तरह का धोखा देता है, जैसे stock खत्म होने पर भी बताता नहीं तो ग्राहक को सामान समय पर नहीं पहुँचने से जो साइट की बदनामी होगी वह एक या दो ग्राहक तक सीमित नहीं रहती बल्कि धीरे-धीरे पुरे देश में फैल जाती है।

तब आप के बिज़नेस को डुबने से कोई नहीं बचा सकता चाहे आप विज्ञापन पर लाखों रूपये खर्च कर ले तब भी नहीं। इसलिए शुरूआत में be careful सप्लायर चुनते समय जल्दबाजी नहीं करे।

5. व्यवसाय की पारदर्शकता के लिए GSTIN बनवाना पड़ेगा।

आपने व्यवसाय के प्रति पार्दर्शकता के लिए गंभीर रहना बहुत जरूरी है। ताकी हम एक शुद्ध इनकम कमा कर सुकून की जिन्दगी गुजार सके। हम सरकार के सभी Tax को चुकाने के बारे में पूर्ण ईमानदार रहे तो हमारे व्यवसाय के विकास को कोई नजर नहीं लगा सकता

हम स्वतंत्र व्यक्तिगत व्यवसाय कर रहे हो या ज्यादा Worker मिलकर कोई Register कंपनी चला रहे हो सप्लायर को GSTIN नंबर देना आवश्यक है। इससे भविष्य के सभी लेन-देन के Input credits पर आराम से claim कर सके।

भविष्य में किसी भी प्रकार के Financial legal issues से बचने के लिए आप आप को सप्लायर के साथ व्यवसाय की शुरूआत करने से पहले GST से जुडे सभी महत्वपूर्ण बातों का Clarification करना बहुत आवश्यक है।

Dropshipping-se-paise-kaise-kamaye-Baest-incom-source-hindi

6. अपने व्यवसाय को रजिस्टर करे

अगर आप कमाई के एक मर्यादित हिस्से को पार कर जाते है तो सप्लाई करने वाले स्वयं आप के रजिस्टर करने को कहेंगे।

इससे अच्छा है की आप शुरूआत में अच्छी कमाई की शुरूआत होते ही Dropship entity के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर ले, ताकि भविष्य में कानूनी झंजट से बचा जा सके।

7. प्रोडक्ट की सही लिस्टिंग करे

अंतिम काम आप को प्रोडक्ट्स के लिस्टींग का करना है जो cloor, size, prices के हिसाब से लिस्ट करना है। इससे आप के बिक्री मे बढ़ौतरी होने की संभावना बढती है।

हर उत्पादन को रेटिंग देने की सुविधा के साथ ग्राहक को समीक्षा करने का अवसर ज़रूर प्रदान करे। यह आप के बिज़नेस के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

क्योंकि ग्राहक Online पर कुछ भी ख़रीदेने से पहले उसकी रेटिंग देखता है और अन्य ग्राहकों की समीक्षा पढता है। उदाहरण के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं बल्कि हम स्वयं भी यही करते है।

8. वेबसाइट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए काम करे।

अपनी Dropshipping website की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए हर तरह की कोशिश करना चाहिए। जैसे कीमत में Discount देना, साइट का विज्ञापन कराना आदि कर सकते हो।

जितना हो सके Mouth to mouth Publicity पर जोर दे।  उसे से अच्छा कोई भी विज्ञापन स्त्रोत नहीं हो सकता।  इसे करने के लिए आप को क़्वालिटी प्रोडक्ट ही बेचने पड़ेंगे।

समय पर Quality product के साथ अच्छी सर्विस मिलने पर भी लोकप्रियता अपने आप बढती है। फिर भी स्वयं को भौतिक प्रयास करना भी आवश्यक है।

क्योंकि वर्तमान समय इस व्यवसाय मे पैसा ज्यादा होने कारण Competition बढ़ गया है इसीलिए अब मार्जिन भी कम मिलने लगी है। ज्यादा पैसा कमाने के लिए ज्यादा बिक्री और ज्यादा लोकप्रियता की आवश्यकता हो चुकी है।

क्या Dropshipping business में फेल होने की संभावना है?

जी हाँ अगर हर काम को गंभीरता से नहीं लेते तो फेल भी हो सकते है। जैसे सही ढंग की मार्केटिंग नही करना, अपने बिज़नेस को समय ना देना,  Products चुनने में ग़लती करना वग़ैरा।

कभी-कभी सबकुछ सही होकर भी खराब Hosting सर्वर चुनने कारण साइट का प्रदर्शन ठीक नही होता, उसे खुलने में देर लगती है तो कस्टमर परेशान होकर छोड़ देता है। फेल ना होने के लिए हमे इन सब बातों का खयाल रखना होगा।

आशा करता हूँ की दोस्तों Hindi Option की इस पोस्ट से आप को एक नया Online income करने का आइडिया मिल चुका होगा। Dropshipping se paise kaise kamaye? इस आर्टीकल को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करना पता नहीं कौन गंभीरता से शुरू करे और सफल हो जाये। आप भी आपकी राय नीचे Comment box में आवश्यक लिखे। अंत मे Article को पुरा पढने के लिए दिल से धन्यवाद!

Leave a Reply

Balram Bomanwad

मैं बलराम बोमनवाड आप को प्रणाम करता हूँ। मुझे ख़ुशी है की आप ने आप की खोज से संबंधित सामग्री ढूंढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट का चयन किया है। मुझे आशा है की आप बिलकुल निराश नहीं होंगे आप के प्रश्न और समस्या का समाधान करना ही मेरे इस वेबसाइट का उद्देश्य है। और मुझे भरोसा है की आप अपनी खोज के लिए बार-बार मेरे साइट पर आएंगे। अपनी अनमोल राय कमेंट बॉक्स में लिखे। आप का दिल से धन्यवाद !
View All Articles
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: