परिवार को खुश कैसे रखे?

हमारा परिवार हमारे जीवन का विभिन्न अंग है इसलिए Family happy न हो तो सुख, शान्ति, प्रेम और बरकत सबकुछ छीन जाता है।क्योंकि परिवार का हर व्यक्ति मूल्यवान है।

How-to-keep-Family_happy-Hindi

परिवार को खुश रखने के लिए क्या करे?-How will the family happy

वास्तव मे ये सभी एक दूसरे से जुड़ी कड़ियाँ है परिवार मे एक भी सदस्य असुरक्षित हो तो बाकी सबका चैन सुख-शान्ति नष्ट हो जाते है और इसी कारण बरकत भी कम हो जाती है। तो मित्रों आज हम इसी विषय पर प्रकाश डालेंगे…

हमेशा खुश रखने के लिए “हमें अपने परिवार के लिए क्या-क्या करना चाहिए?” इसके बारे में पुरे लेख में हम चर्चा करेंगे।

सबसे पहले हमें हर रिश्ते के प्रति अपने कर्तव्य को पहचानना जरुरी होता है।

जबतक हम गहराई से अपने रिश्तों को महत्व नहीं देते तब तक हम उनके प्रति कर्तव्य पूरा करने में हमे दिलचस्पी नहीं लगती। और जब तक कर्तव्य पूरा नहीं करते किसी भी सदस्य को खुश नहीं रख सकते।

परिवार की खुशी में हमारी भूमिका और  जिम्मेदारी-Role and Family Responsibility in Happiness Hindi

परिवार में हर रिश्ते प्रति अपनी अलग जिम्मेदारी होती है। जैसे रिश्ता बदल जाता है ज़िम्मेदारी भी बदल जाती है। तो चलिए देखते है हमारी Family responsibility में किस रिश्ते  प्रति क्या जिम्मेदारी है।

माता-पिता को खुश रखने की जिम्मेदारी-Responsibility of keeping parents happy in Hindi

जबतक पेड़ की जड़ मजबूत है टहेनियाँ सुरक्षित है। इसलिए एक बेटे की भूमिका में माता-पिता की देखभाल और उन्हें खुश रस्खना बेहद जरूरी है।

हमारी उम्र बढ़ने के साथ माँ-बाप की उम्र बुढ़ापे की ओर खिसकती रहती है और अस्पताल तथा दवाओं का ख़र्चा बढ़ने लगता है, सामान्य और ग़रीब परिवारों मे इस कारण खींचातानी शुरू हो जाती है। ऐसे मे हम अपनी ज़िम्मेदारी को टाल नही सकते इसलिए बेहतर होगा की समय रहते सेहत का बीमा कराये।

हम मृत्यु के भय से जीवन बिमा तो कर लेते है किंतु जिंदा रहते सेहत के लिए कुछ लागत नही लगाते। भला हो देश के प्रधानमंत्री का जिन्होंने  जन आरोग्य योजना बनाकर कहीयों की जान बचायी।

ऐसे मे अपना भी कर्तव्य बनता है की समय पर सेहत बीमा कराये। कोई भी रिश्ता ठीक से निभाने के लिए Financial management करना भी ज़रुरी है। Family happy रखने के लिए बहुत जरुरी है।

शादी मे कोई भी रिश्ता जोड़ने से पहले लड़की वालों से हो सके तो लिखित मे ले की कुछ भी हो जाये माँ-बाप की सेवा से कोई समझौता नही होगा। क्योंकि आजकल यही बड़ी समस्या बनती जा रही है।

कल तक जिनकी गोदी मे खेले, जिनकी उँगली पकड़कर चलना सिंखे नया रिश्ता उनसे हमे छिन कर उन्हे बेसहारा असुरक्षित कर रहा है। अगर बेटे के मन मे माँ-बाप के प्रति बेहद प्यार हो तो भी बहु दरार उत्पन्न करने मे अडंगा बन जाती है, झगड़ने लगती है।

और ऐसे मे बेटे को तनाव (Stress) का सामना करना पड़ता है। और आखिर बात कोर्ट तक पहुंच जाती है। आज ऐसे अनगिनत केसेस कोर्ट मे पडे है। इसलिए समय से पहले सावधानी जरूरी है तभी पूरी ज़िम्मेदारी से माँ-बाप की सेवा करके उन्हें खुश रख पाएंगे। और सारी Family happy रख पायेंगे।

How-to-keep-Kids-happy

बच्चों को खुश कैसे रखें-How to keep Kids happy

 Happy family भले सब बड़े-बुजुर्ग खुश रहे लेकिन बच्चे खुश न हो तो सब कुछ व्यर्थ है। बाल रूप भले ही भगवान का माना जाए  किंतु एक पिता के Role मे उनकी हर क्षण जिम्मेदारी बढती जाती करना हमारी  हेती है।

इसलिए बच्चे के पैदा होने के 9 महीने के दौरान उसकी देखभाल को लेकर बारीक़ से बारीक़ ज्ञान की जानकारी लेना जरूरी है! वो फिर डायपर बदलने का हि क्यों ना हो।

Children को एक साइड सुलाने से सिर का आकार  बनने की बजाए चपटा हो जाता है और शारीरिक सुंदरता हमेशा के लिए खो जाती है, ऐसी बहुत सारी बातें है जिसपर ध्यान देना जरूरी होता है, एकबार शिशु अवस्था से सुरक्षित उसे बाल अवस्था तक ले गये समझो 50% लड़ाई  चुके हो।

बाल अवस्था मे पानी, गरम , बिजली, ऊंचाई और मुंह मे डाल रहे चीजें इन सबसे सुरक्षित रखना बड़ी  ज़िम्मेदारी है इसके लिए पुरूषों को कभी घर की स्त्री को अपनी स्वयं सेवा मे व्यस्त नही रखना चाहिए, ऐसे समय मे कभी खाना ठीक से ना बना हो तो भी डांट डपट नही करना चाहिये ऐसी कोई भी गतिविधि नही करनी चाहिये जिससे स्त्री दबाव मे आयें और बच्चों पर का ध्यान कम हो।

जबतक हम घर मे है खुद भी ध्यान दे और बार-बार बच्चे की सुरक्षा को लेकर सचेत करवाते रहे, सूचनाएँ  देते रहे। जैसे पानी से भरा बकेट, गरम चीजें ज़मीन पर ना रखे आदि…

बच्चों की देखभाल में ही बच्चों की ख़ुशी का ध्यान समाया हुआ है।  और उनके ख़ुशी से सम्पूर्ण Family happy रह सकती है।

अब आती है संस्कारों की बारी तो बच्चों की देखभाल करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। घर मे सबसे ज्यादा और सबके लिए काम करनेवाली पत्नी ही होती है। Family happy इसलिए पत्नी को खुश रखना जरुरी है।

पत्नी को खुश कैसे रखे?-How to keep Wife happy?

एक आम बात यह है की बहुत सी Women ( स्त्री ) को मासिक धर्म के कारण और ज्यादा काम के कारण शरीर मे हमेशा हीमोग्लोबिन (HB) कम होते रहता है, जिसके कारण कमर दर्द पीट दर्द और पैर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ऐसे मे हमारी जवाबदेही बनती है की उनके HB का स्तर संतुलित रखे। इसके लिए डॉक्टर की सलाह लेकर पालक जैसी सब्ज़ियाँ, मुंगफल्ली और गुड आदी खिलाना आवश्यक होता है। इसके साथ उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे इसके लिए जितना हो सके उनके मनोरंजन और शौक का खयाल रखना भी जरूरी है|

उनकी मनोवैज्ञानिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी है! अगर वो तनाव मुक्त रहे और खुश रहे तो घर मे सबकी सुख-शांति बनी रहेगी। Family happy रहेगी।

जवान लड़के-लड़की को कैसे खुश रखे?-How to keep young boys and girls happy? in Hindi

भारत का ज्यादातर मौसम उष्ण होता है और Global warming से ये और भी गर्म हो गया है यही कारण है की पहले के मुकाबले अभी बच्चे कम उम्र मे हि Mature हो रहे है और जब कोई लड़का-लड़की जवान हो जाये तो उनको सभी प्रकार के उचित ज्ञान की आवश्यकता होती है। जैसे यौन, प्रेम, नशा, व्यवहार, सही-गलत आदी।

इसलिए हमारी जवाबदेही होती है की उनको कोई नशे की लत ना लगे इसपर ध्यान और समझ देते रहे।  आजकल शारीरिक आकर्षण को गहरा प्यार समझने की और इच्छापूर्ति  के बाद ब्रेकअप नाम का ट्रेंड बहुत जोरों पर है।

इसलिए Young boy and girl को सही से  यौन ज्ञान देना हमारी जिम्मेदारी है। व्यवहार मे कमाई और ख़र्चा इस बारे मे गंभीरता से कदम बढ़ाने को सिखाना होगा तभी जाकर उनके भविष्य को सुरक्षित कर पायेंगे। अगर वो इस उम्र में फिसल जाते है तो उनके जीवन में ख़ुशी कभी नहीं आएगी और उनके साथ पूरा परिवार दुःखी रहेगा।

बाकी सुरक्षित और सजग परिवार मे ही सुख-शान्ति और प्रेम बना रहता है, और परिवार खुश रहता है। जिसके कारण प्राकृतिक रूप से आपने आप बरकत चली आती है उसके लिए कोई अलग से जादू टोटके करने की आवश्यकता नही होती। बस केवल अपने कर्तव्य पूर्ण करके “परिवार को कैसे खुश रखे?” इसका चिंतन करते रहे।

आशा करता हुँ की आपको Hindi Option डॉटकॉम की यह पोस्ट ज़रूर पसंद आयी होगी। और विश्वास भी है की ज़रूर नीचे कमेंट मे अपनी राय लिखेंगे। How to keep Family happy के लिए हमें और किन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा आवश्य बताये। ध्यान पूर्वक पूर्ण पोस्ट पढने के लिए दिल से धन्यवाद!

Leave a Reply

1 Comment

Balram Bomanwad

मैं बलराम बोमनवाड आप को प्रणाम करता हूँ। मुझे ख़ुशी है की आप ने आप की खोज से संबंधित सामग्री ढूंढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट का चयन किया है। मुझे आशा है की आप बिलकुल निराश नहीं होंगे आप के प्रश्न और समस्या का समाधान करना ही मेरे इस वेबसाइट का उद्देश्य है। और मुझे भरोसा है की आप अपनी खोज के लिए बार-बार मेरे साइट पर आएंगे। अपनी अनमोल राय कमेंट बॉक्स में लिखे। आप का दिल से धन्यवाद !
View All Articles
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: